#हादसा
December 19, 2025
हिमाचल: ट्रैक्टर टायर के नीचे आया बाइक सवार युवक, हालत देख परिजनों की निकली चीखें
बाइक पर दोस्त के साथ जा रहा था युवक
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन लापरवाह और तेज रफ्तार वाहन चालक के कारण कई भयानक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। इन सड़क हादसों ने कई हंसते-खेलते परिवार उजड़ दिए हैं। अब ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिले में पेश आया है।
यहां हरोली उपमंडल के पालकवाह में एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक नबंर HP20C-3583 पर सवार होकर पालकवाह से हरोली की ओर मुड़ने लगे। इसी दौरान हरोली की तरफ से गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर नंबर HP72D-5479 के चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर पीछे बैठा युवक बाइक से छिटकर कर ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया। जबकि, बाइक चालक बाइक समेत सड़क पर गिर गया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा दोनों घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरोली लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया।
हादसे का शिकार हुए दोनों युवक कर्मपुर के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान अनुज पुत्र त्रिलोक चंद के रूप में हुई है। अनुज की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घायल की पहचान रक्षित पुत्र जसबंत राज के रूप में हुई है। रक्षित की हालत नाजुक बताई जा रही है। बेटे की हालत देख परिजन सहमे हुए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।