#अपराध
July 11, 2025
हिमाचल: शातिर चालक ने ट्रक में सीमेंट के नीचे छिपाई थी 235 पेटी अवैध शराब, ऐसे पकड़ में आया
अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से तार जुड़े होने का शक
शेयर करें:
लाहौल स्पीति। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी प्रदेश में नशा तस्करी खत्म नहीं हो रही है। इसी कड़ी में अब हिमाचल के दुर्गम क्षेत्र लाहौल में पुलिस ने अवैध शराब से भरा हुए एक ट्रक पकड़ा है। बड़ी बात यह है कि इस ट्रक में विदेशी शराब भरी हुई थी और उसे छिपाने के लिए सीमेंट के बैग का सहारा लिया था। शराब के इस जखीरे को देख कर पुलिस भी हैरान रह गई।
लाहौल.स्पीति पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए इस अवैध शराब के जखीरे को बीते रोज देर रात को पकड़ा है। पुलिस ने यह कार्रवाई सर्चू चेक पोस्ट पर उस समय की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक मंडी से लेह की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर तुरंत हरकत में आई पुलिस ने देर रात ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान 235 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक पेटी में 750 मिलीलीटर की 12 बोतलें थीं, जिनमें रम भरी हुई थी। शराब को छिपाने के लिए ट्रक में 250 सीमेंट के बैग लादे गए थे, जिससे कि अवैध शराब को ढककर पुलिस की नजरों से बचाया जा सके। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से अवैध शराब की एक बड़ी तस्करी का पर्दाफाश हो गया।
ट्रक चालक की पहचान मंडी जिला की चच्योट तहसील के गांव बगा निवासी 36 वर्षीय देवेंद्र के रूप में की गई है। पूछताछ में उसने शराब के वैध परिवहन दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थता जताई, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39(1)(ए) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक शराब और सीमेंट जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : श्रद्धालुओं को पंजाब से वापस घर ला रही बस गहरी खाई में गिरी, चीखों से दहला इलाका
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह शराब हिमाचल की सीमा पार ले जाई जा रही थी और इसका संबंध एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से हो सकता है। लाहौल-स्पीति पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या यह खेप लेह या आसपास के किसी इलाके में सप्लाई की जानी थी। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने निगरानी और कड़ी कर दी है। सीमा चेक पोस्टों पर वाहनों की नियमित तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : सांसद कंगना रनौत से नाराज हुए BJP नेता शांता कुमार, दूसरे नेताओं को भी दी नसीहत; जानें
लाहौल-स्पीति की डीएसपी रश्मि शर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला पुलिस मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लाहौल की सीमाएं अब तस्करों के लिए सुरक्षित रास्ता नहीं रही हैं। जो भी नशे का कारोबार करने की कोशिश करेगा, उसे कानून का सामना करना ही पड़ेगा, उन्होंने चेतावनी दी पहले भी अवैध गतिविधियों की कोशिशों को नाकाम किया गया है, और यह ताजा मामला पुलिस की चौकसी का प्रमाण है।