#अपराध
November 8, 2025
हिमाचल: युवक ने दोस्त को किया फोन... "कल से मैं नहीं मिलूंगा" - सुबह कमरे में ल*टकी मिली देह
युवक ने दोस्त को फोन कर बताया, मैं जा रहा हूं कल से नहीं मिलूंगा
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक 22 साल के युवक का शव किराये के कमरे में मिला है। जिस कमरे में युवक का शव मिला है, वह उसके दोस्त का था। युवक की मौत से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक छोटी उम्र में ही कैटरिंग का काम करने लगा था और परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर रहा था। लेकिन उसकी अचानक मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोलन शहर के जौणाजी रोड स्थित ठाकुर भवन की है। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र सुंदर सिंह निवासी गांव टटियाना सिरमौर जिला के रूप में हुई है। युवक सेालन के कोटलानाला में अपने जीजा के साथ रहता था और यहां कैटरिंग का काम करता था। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर लौटने का इंतजार कर रहा था परिवार, बेटे को तेज रफ्तार पिकअप ड्राइवर ने कुचल दिया
पंकज कुमार पिछले कुछ समय से सोलन में कैटरिंग का काम करता था और कोटलानाला क्षेत्र में अपने जीजा के साथ रह रहा था। गुरुवार रात को समय वह अपने दोस्त कुलदीप सिंह के कमरे में गया था, जो उसी के साथ कैटरिंग का काम करता है। बताया जा रहा है कि उस दौरान कुलदीप अपने गांव सिरमौर गया हुआ था।
रात करीब नौ बजे कुलदीप को अनुज नामक युवक का फोन आया, जिसने बताया कि पंकज ने उसे फोन कर कहा था कि वह सुसाइड कर रहा है और अब कल से किसी को नहीं मिलेगा। यह सुनकर कुलदीप चिंतित हो गया। अगली सुबह यानी 7 नवंबर को जब वह अपने साथी वीरेंद्र शर्मा के साथ कमरे पर पहुंचा, तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए।
पंकज पंखे से फंदे के सहारे लटका हुआ था।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। कमरे से एक टूटा हुआ मोबाइल फोन, शराब की बोतल के टुकड़े और रस्सी के अवशेष बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं मिला है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी जांच में शामिल किया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हर पहलू से जांच जारी है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस दर्दनाक घटना से टटियाना गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार ने अपना जवान बेटा खो दिया, जिससे घर में मातम पसरा हुआ है। परिजन इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि हमेशा हंसमुख रहने वाला पंकज इस तरह का कदम उठा सकता है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल रिकॉर्ड और दोस्तों से पूछताछ के आधार पर सुसाइड की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।