#हादसा
November 8, 2025
हिमाचल : घर लौटने का इंतजार कर रहा था परिवार, बेटे को तेज रफ्तार पिकअप ड्राइवर ने कुचल दिया
बाइक पर सवार थे दो लड़के, एक ने तोड़ा दम- दूसरे की हालत नाजुक
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां गगरेट थाना क्षेत्र में एक ऐसा दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है- जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। इस हादसे में एक नौजवान लड़के की मौत हो गई है।
आपको बता दें कि डंगोह खास गांव के पास 33 केवी सब-स्टेशन के नजदीक एक तेज रफ्तार पिकअप ट्राला मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के ऊपर जा चढ़ा। हादसा इतना अचानक और भयंकर था कि मोटरसाइकिल चला रहा युवक सूरज चौधरी (पुत्र गणेश कुमार) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी नितिन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनो दोस्त सूरज और नितिन अपने परिचित के घर से लौट रहे थे और रात लगभग 8 बजे के आसपास अपने गांव की ओर पहुंच ही रहे थे। डंगोह खास चौक के मोड़ पर जैसे ही मोटरसाइकिल पहुंची, सामने से तेज गति से आ रहा पिकअप ट्राला अचानक बेकाबू हो गया।
वाहन ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर बुरी तरह जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्राला चालक ने न तो ब्रेक लगाया और न ही रफ्तार कम की। हादसे के तुरंत बाद वह वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
उसी वक्त सड़क से गुजर रहे डंगोह खास निवासी अभिषेक की नजर हादसे पर पड़ी। मदद के लिए एक पल भी गंवाए बिना उन्होंने घायल युवकों को संभाला और तुरंत सरकारी अस्पताल दौलतपुर ले गए। डॉक्टरों ने जांच के दौरान सूरज को मृत घोषित कर दिया, जबकि नितिन की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
सूरज चौधरी की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, माहौल भारी हो गया। सूरज को परिवार और आसपास के लोग एक शांत स्वभाव, मेहनती और मिलनसार युवक के रूप में जानते थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र के लोग कह रहे हैं कि हादसा केवल तेज रफ्तार नहीं, बल्कि लापरवाही का परिणाम है, जो कई घरों को उजाड़ रही है।
गगरेट पुलिस ने अभिषेक के बयान के आधार पर अज्ञात पिकअप ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वाहन के नंबर और चालक की पहचान का प्रयास तेज कर दिया गया है।
इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान बढ़ाया गया है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी ने इस वाहन को जाते देखा है, तो सूचना गुप्त रूप से साझा की जा सकती है।