#अपराध

November 7, 2025

हिमाचल: एक पिता के बुढ़ापे की टूट गई लाठी, 18 की उम्र में युवक ने छोड़ी दुनिया; शैड में मिली देह

युवक दिहाड़ी लगाकर माता पिता की आर्थिकी बढ़ाने में कर रहा था मदद

शेयर करें:

Una Amb crime News

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आत्महत्याओं के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। आज राजधानी शिमला के ठियोग में पांचवी कक्षा के छात्र द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले ने सभी को चौंका दिया दिया है। अब एक ऐसा ही मामला ऊना जिला के उपमंडल अंब से सामने आया है। यहां एक 18 साल के युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

18 साल के युवक ने लगाया फंदा

उपमंडल अंब के तहत ग्राम पंचायत हंबोली के साथ लगते बहेड़ी वार्ड नंबर-1 में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। उत्तर प्रदेश से रोज़ी.रोटी की तलाश में हिमाचल आए एक प्रवासी युवक ने खेतों में बने शैड में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक की पहचान 18 वर्षीय पवन पुत्र राकेश निवासी बदना जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सैन्य सम्मान से जवान चमन को दी अंतिम विदाई, पार्थिव देह से लिपट फूट-फूट रोईं पत्नी-बेटियां

शैड में कपड़े के फंदे से लटका मिला

जानकारी के अनुसार पवन अपने एक साथी के साथ क्षेत्र में आलू व अन्य सब्जियों की खेती में मजदूरी करने आया था। दोनों एक ट्यूबवैल के पास बने शैड में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे जब उसका साथी किसी काम से बाहर से लौटा तो उसने पवन को कपड़े से सरिए में लटका हुआ पाया। यह दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई। उसने तुरंत खेत मालिकों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में तंबाकू बैन : बेचने वाले दुकानदारों को 5 साल तक रहना पड़ेगा सलाखों के पीछे

पुलिस कर रही मामले की जांच

अंब थाना प्रभारी रूप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई- 294 प्राइवेट स्कूल होंगे बंद! जानें पूरा मामला

पिता बोले मेरी बुढ़ापे की लाठी टूट गई

दूसरी ओर इस घटना की सूचना जैसे ही पवन के परिजनों को हरदोई में मिली, घर में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो.रोकर बुरा हाल है। महज 18 साल की उम्र में बेटे के यूं चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता राकेश ने बिलखते हुए कहा कि हमारे घर का सहारा चला गया। बुढ़ापे की लाठी टूट गई। परिवार वालों को यकीन नहीं हो रहा कि मेहनत-मजदूरी करने गया उनका लाल अब कभी घर नहीं लौटेगा।

यह भी पढ़ें :सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन : पानी के टैंकों में उग रहे पेड़, बूंद-बूद को तरस रहा गांव

छोटी उम्र में बढ़ती आत्महत्याएं चिंता का विषय

प्रदेश में छोटी उम्र में आत्महत्यों के चलन ने लोगों और अभिभावकों की नींद उड़ा दी है। लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर इतनी छोटी उम्र में बच्चे क्यों इस तरह के खौफनाक कदम उठा रहे हैं। क्या यह बढ़ते मोबाइल के चलन का नतीजा है, या फिर आज की परिस्पर्धा से भरी जिंदगी का असर बच्चों को इस तरह के कदम उठाने को मजबूर कर रहा है।

यह भी पढ़ें: आज हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर! राहुल-खड़गे ने दिल्ली बुलाए 6 दावेदार

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख