#अव्यवस्था

January 7, 2026

सुक्खू सरकार का अड़ियल रवैया : ना समय पर पेंशन.... ना मिला DA, HRTC पेंशनरों ने दी वार्निंग

आर्थिक परेशानियों के साथ बढ़ रहा मानसिक तनाव

शेयर करें:

Pension Crisis

शिमला। हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याएं लगातार गहराती जा रही हैं। समय पर पेंशन न मिलना, पेंशन को किश्तों में जारी करना, लंबित महंगाई भत्ता (DA) और मेडिकल बिलों का भुगतान न होना अब पेंशनरों के लिए गंभीर संकट बन चुका है। हालात ऐसे हो गए हैं कि बुजुर्ग पेंशनरों को अपनी जायज मांगों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

आज ऊना जिला मुख्यालय के पुराने बस अड्डा परिसर में HRTC सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन के बैनर तले पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल का अनोखा झोटा : लाखों में कीमत- जय श्री राम सुनते ही करता है दंडवत प्रणाम

 

बैठक के दौरान पेंशनरों ने नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि जीवन के इस संवेदनशील दौर में उन्हें सम्मानजनक और नियमित पेंशन मिलनी चाहिए, लेकिन इसके उलट उन्हें हर महीने संघर्ष करना पड़ रहा है।

आर्थिक परेशानियों के साथ बढ़ रहा मानसिक तनाव

पेंशनरों ने आरोप लगाया कि सरकार ने पेंशन को आयु वर्ग के आधार पर बांटकर किश्तों में देना शुरू कर दिया है। वर्तमान व्यवस्था के तहत 75 वर्ष, 65 वर्ष, 63 वर्ष और 58 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को अलग-अलग समय पर पेंशन दी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव पर संशय बरकरार, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला; जानें क्या बोली सुक्खू सरकार

 

इससे आर्थिक परेशानियों के साथ-साथ मानसिक तनाव भी बढ़ रहा है। संगठन के पदाधिकारी नरेश शर्मा ने इस व्यवस्था को भेदभावपूर्ण बताते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों को प्रदर्शन के लिए मजबूर होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

हर महीने तय तारीख को दी जाए पेंशन

उन्होंने मांग की कि सभी पेंशनरों को एक साथ, एकमुश्त और हर महीने तय तारीख को पेंशन दी जाए। साथ ही सवाल उठाया कि जब निगम में कार्यरत कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी किया जा चुका है, तो पेंशनरों को इससे क्यों वंचित रखा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने की पेंशन चार किश्तों में दी गई और रिटायरमेंट के बाद मेडिकल बिलों का भुगतान भी लंबे समय से लंबित है।

 

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में सुक्खू सरकार की फिर हुई फजीहत... इस बार 50 हजार की लगाई कास्ट, जानें क्यों

 

उधर, सोलन में भी HRTC पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ गेट मीटिंग कर नाराजगी जाहिर की। पेंशनर कल्याण संगठन सोलन इकाई के महासचिव जगदीश ठाकुर ने कहा कि अक्टूबर 2025 में घोषित 3 प्रतिशत डीए का लाभ अन्य विभागों के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिल चुका है, लेकिन HRTC के करीब 8,500 पेंशनरों को अब तक यह राशि नहीं दी गई। इससे प्रति पेंशनर करीब 50 हजार रुपये की डीए किस्त लंबित है।

पेंशनरों ने दी चेतावनी

पेंशनरों ने चेतावनी दी है कि यदि हर महीने पहली तारीख को पेंशन जारी करने और लंबित डीए का भुगतान जल्द नहीं किया गया, तो सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति के तहत प्रदेशभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पेंशनरों का कहना है कि अब भी सरकार नहीं चेती, तो वे मजबूर होकर सड़कों पर उतरने का रास्ता अपनाएंगे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख