#अव्यवस्था

January 26, 2026

हिमाचल : 7 घंटे में 27 KM का सफर- जाम में फंसे रहे मंत्री के बेटे, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

4 घंटे तक जाम में फंसे रहे मंत्री के बेटे

शेयर करें:

Neeraj Bharti Facebook Post

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ताजा हिमपात ने जहां एक ओर पर्यटन की रौनक बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की पोल भी खोल दी है। बर्फबारी के बाद शहर की सड़कों पर हालात इस कदर बिगड़ गए कि सैलानी ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोग भी घंटों तक जाम में फंसे रहे।

मंत्री के बेटा का फूटा गुस्सा

कई इलाकों में वाहन रेंगते नजर आए, तो कहीं लोग ठंड में गाड़ियों के भीतर ही इंतजार करने को मजबूर हुए। इन हालातों पर वर्तमान सरकार में कृषि मंत्री चंद्र कुमार के पुत्र एवं नीरज भारती ने भी खुलकर नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बर्फबारी में बहन के घर गए भाई की मौ.त, 13 KM पैदल चल परिजनों ने अस्पताल पहुंचाई देह

सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शिमला पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए अपनी आपबीती साझा की। नीरज भारती ने लिखा कि वे पिछले चार घंटे से संजौली के जाम में फंसे हुए हैं और ऐसा लग रहा है मानो शिमला का प्रशासन पूरी तरह सोया हुआ है। उन्होंने बताया कि छोटा शिमला से ढली तक का लगभग छह किलोमीटर का सफर तय करने में साढ़े चार घंटे लग गए, जो प्रशासन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार की पहली सरकारी अफसर बनीं साक्षी, किसान पिता की बेटी ने झटका 19वां रैंक

नीरज ने साझा की आपबीती

इन हालातों पर वर्तमान सरकार में कृषि मंत्री चंद्र कुमार के पुत्र एवं नीरज भारती ने भी खुलकर नाराज़गी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शिमला पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए अपनी आपबीती साझा की।

4 घंटे तक जाम में फंसे रहे नीरज

नीरज भारती ने लिखा कि वे पिछले चार घंटे से संजौली के जाम में फंसे हुए हैं और ऐसा लग रहा है मानो शिमला का प्रशासन पूरी तरह सोया हुआ है। उन्होंने बताया कि छोटा शिमला से ढली तक का लगभग छह किलोमीटर का सफर तय करने में साढ़े चार घंटे लग गए, जो प्रशासन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ें : बोधराज को मिलेगी देव कमरुनाग की गूर गद्दी- बारिश करवाने में हुए सफल, पुराने पुजारी को हटाया

लोगों ने भी सुनाया दर्द

उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने कमेंट कर बताया कि वे भी घंटों तक एक ही जगह पर फंसे रहे। किसी ने बच्चों और बुजुर्गों के साथ ठंड में परेशान होने की बात कही, तो किसी ने जरूरी कामों के लिए समय पर नहीं पहुंच पाने की पीड़ा साझा की।

नहीं निकल रहा कोई समाधान

लोगों का कहना है कि हर बार बर्फबारी के बाद यही स्थिति बनती है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल पा रहा। आम जनता और सैलानियों ने शिमला पुलिस एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में बर्फबारी को देखते हुए पहले से ठोस ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! अगले 2 दिन तेज बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी, आंधी के साथ होगी भारी बारिश

उठ रहे कई सवाल

समय रहते वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण, आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती और वैकल्पिक मार्गों की स्पष्ट जानकारी दी जाए, ताकि लोग घंटों जाम में फंसकर परेशान न हों। फिलहाल ताजा हिमपात के बाद बने हालात ने एक बार फिर शिमला की ट्रैफिक व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

लोगों को झेलनी पड़ी परेशान

विदित रहे कि, सबसे अधिक परेशानी संजौली, छोटा शिमला, ढली और आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिली। यहां कई-कई घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। सड़क पर फंसे लोगों का कहना है कि न तो ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात था और न ही समय रहते वैकल्पिक मार्गों की कोई व्यवस्था की गई। बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ने से हालात और भी बिगड़ गए, लेकिन प्रशासन की ओर से पहले से कोई ठोस योजना नजर नहीं आई।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख