#अपराध

May 15, 2025

हिमाचल: सनकी पति ने हथौड़े से ली पत्नी की जा*न- आंगन में खोदा गड्ढा, फिर फैलाई झूठी अफवाह

पत्नी को मारकर खुद पहुंचा थाने, दर्ज करवाई गुमशुदगी

शेयर करें:

Gulshan Murder Case

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नजदीकी गांव घनपेरी से एक दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी गुलशन की हत्या कर उसका शव गड्ढे में दबाया और जलाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पति द्वारा पहले पत्नी को हथौड़े से मारा गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी तोताराम को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। मृतका आंगनबाड़ी सहायिका थी और उसका पति एक ड्राइवर है। दोनों की एक चार साल का बेटा है। 

पत्नी को मारकर खुद पहुंचा थाने, दर्ज करवाई गुमशुदगी

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद तोताराम खुद बालूगंज थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने की कोशिश की। इस बीच गुलशन का भाई अक्षय भी अपनी बहन की तलाश में घनपेरी पहुंचा, जहां उसने घर के आंगन में एक अधजला शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के गृह क्षेत्र में दिखा ड्रोन, डेढ़ घंटे तक रखा गया ब्लैकआउट

पहले भी करता था मारपीट

गुलशन के भाई अक्षय ने बताया कि गुलशन की शादी 2020 में हुई थी और शादी के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर कलह शुरू हो गया था। तोताराम अक्सर गुलशन से मारपीट करता था। मंगलवार रात भी उसने विवाद के बाद गुलशन की हत्या कर दी और उसके शव को गड्ढे में जलाने की कोशिश की।

सबूत मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद आरोपी ने ना केवल शव जलाने की कोशिश की, बल्कि उसे गड्ढे में दबाकर सबूत मिटाने की कोशिश भी की। लेकिन जैसे ही गुलशन के भाई ने अधजला शव देखा, उसकी साजिश बेनकाब हो गई।

आज होगा पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। गांव में मातम और सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी को कई बार गुलशन के साथ मारपीट करते देखा गया था, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : युवती समेत 9 नशा तस्कर अरेस्ट, चिट्टे की खेप और कैश भी हुई बरामद

मासूम बच्चे के भविष्य पर सवाल

इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा दुखद पहलू यह है कि अब उनकी चार साल की मासूम से की ममता से वंचित हो गया है और पिता जेल की सलाखों के पीछे है। ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से बच्ची के भविष्य को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

5वीं हत्या से दहला इलाका

यह मामला शिमला जिले में पांच महीनों के भीतर पांचवीं हत्या का मामला है। लगातार हो रही हत्याओं ने कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख