#अव्यवस्था

April 16, 2025

ई-बसों के ऑर्डर देकर फंसी HRTC, सप्लाई में देरी की भरपाई अब डीजल बसों से होगी

8 महीने तक शिमलावासी झेलेंगे धुआं

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बूढ़ी हो चुकीं बसों के बदले 297 ई-बसों की खरीद का ऑर्डर देकर निगम फंस गया है। सप्लायर कंपनी ने इन बसों की डिलीवरी में 8 महीने की मोहलत मांगी है। इसका मतलब यह कि ये बसें दिसंबर या अगली जनवरी से पहले नहीं आ पाएंगी। HRTC इसकी भरपाई 250 डीजल बसों से करेगा और शिमलावासियों को 8 महीने तक इनका धुआं झेलना पड़ेगा।

बूढ़ी हो चुकीं 150 बसें

ई-बसों की सप्लायर कंपनियों की दलील है कि उनके पास बसें ही नहीं हैं। ई-बसों के मुकाबले HRTC को डीजल बसों की डिलीवरी जल्दी मिल रही हैं। नई डीजल बसें मई 2025 तक निगम के बेड़े में आने लगेंगी।

 

यह भी पढ़ें: बजरी से भरा टिप्पर बेकाबू होकर खाई में गिरा, नहीं बच पाया ड्राइवर

 

वहीं, HRTC के बेड़े में अभी करीब 150 बसें ऐसी हैं, जो 15 साल पुरानी हो चुकी हैं। इसके अलावा करीब 4 दर्जन बसें भी 12 साल पुरानी हैं और इनका माइलेज डेड है। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने राज्य को ग्रीन बनाने का मंसूबा पाला हुआ है और ई-बसों की खरीदी इसीलिए की जा रही है, ताकि प्रदूषण कम हो।

ई-बसों के मुकाबले डीजल को प्राथमिकता

लेकिन HRTC ने सरकार की मंशा के उलट डीजल बसों को प्राथमिकता देना शुरू किया है। बूढ़ी बसों को बेड़े से हटाने के लिए HRTC प्रबंधन ने डीजल बसों की खरीद के टेंडर को फिर बदला है।

 

यह भी पढ़ें: सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट से बौखलाई हिमाचल कांग्रेस, ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

 

अब HRTC का बोर्ड बदले हुए टेंडर को मंजूरी देगा और उसके पास ही बसों की खरीद शुरू होगी। इन बसों की आमद जल्दी इसलिए होगी, क्योंकि ई-बसों के मुाकबले कंपनियों के पास डीजल बसें पहले से तैयार रहती हैं।

मेंटेनेंस की शर्त भी जोड़ी

ई-बसों की कीमत प्रति बस 1.71 करोड़ रुपए की होगी, यानी डीजल बसों से महंगी। ये एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक दौड़ेंगी। इन बसों का मेंटेनेंस भी सप्लायर कंपनी 12 साल तक करेगी।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल को रोशन करने सिक्किम से आ रहे ट्रक ड्राइवर के रास्ते में ही निकल गए प्राण

 

इसीलिए बसों की कीमत डीजल बसों के मुकाबले ज्यादा है। पहले चरण में 100 ई-बसें आनी है। HRTC ने पिछली बार ई-बसों की खरीद करते समय सालाना मेंटेनेंस की शर्त नहीं रखी थी, इसीलिए कई ई-बसें अलग शहरों में मरम्मत के लिए खड़ी हैं। शिमला में ही ऐसी 10 बसें खड़ी हैं, क्योंकि इनके पुर्जे विदेश से मंगवाने पड़ रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख