#हादसा
April 16, 2025
हिमाचल: बजरी से भरा टिप्पर बेकाबू होकर खाई में गिरा, नहीं बच पाया ड्राइवर
शिमला-बिलासपुर NH पर हुई घटना
शेयर करें:
शिमला। शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे-5 पर घनाहटी और बनूटी के बीच बजरी से भरा एक टिप्पर बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। यह दर्दनाक हादसा आज बुधवार को तड़के सुबह करीब 3 बजे के आसपास हुआ। इस घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि टिप्पर ओवरलोडेड था। ड्राइवर को गाड़ी ऊपर चढ़ाने में काफी दिक्कत पेश आ रही थी और अचानक उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण टिप्पर सड़क से लुढ़ककर खाई में जा गिरा।
जानकारी के मुताबिक, HP 63–6425 नंबर का टिप्पर घनाहटी से बनूटी की ओर जा रहा था, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह सीधे सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। इस भयावह हादसे में चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें: सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट से बौखलाई हिमाचल कांग्रेस, ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
मृतक चालक की पहचान 22 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है, जो गांव गिरब, डाकखाना चायली तहसील का रहने वाला था। कम उम्र में हुई इस असमय मृत्यु से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल को रोशन करने सिक्किम से आ रहे ट्रक ड्राइवर के रास्ते में ही निकल गए प्राण
घटना की जानकारी मिलते ही जतोग पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई।
इस हादसे ने एक बार फिर से रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही और हाइवे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। घनाहटी-बनूटी मार्ग पर सुरक्षा रेलिंग की कमी और तीखे मोड़ कई बार हादसों का कारण बन चुके हैं। बहरहाल, स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा उपायों को सख्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।