#अपराध
April 16, 2025
हिमाचल को रोशन करने सिक्किम से आ रहे ट्रक ड्राइवर के रास्ते में ही निकल गए प्राण
20 अप्रैल को देनी थी सामान की डिलीवरी
शेयर करें:
मंडी। कहते हैं मौत को भी आने के लिए सिर्फ एक बहाना चाहिए। सिक्किम से पॉवर जनरेटर लेकर हिमाचल के मंडी के लिए निकले एक ट्रक ड्राइवर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत से सभी हैरान हैं। जनक सिंह (45) नाम के इस ट्रक ड्राइवर को हिमाचल प्रदेश के मंडी तक आना था।
वह 9 अप्रैल को सिक्किम के पोकयांग शहर से पॉवर जनरेटर लेकर निकला था और उसे 2 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर 20 अप्रैल को सामान की डिलीवरी करनी थी। लेकिन उत्तराखंड के तिलहर की नवीन मंडी के मेन गेट पर जनक सिंह ने ट्रक रोकी और उससे नीचे उतरते समय लड़खड़ाकर गिरा और बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें: दो साल में क्रिप्टो घोटाले के किंगपिन सुभाष को पकड़ नहीं पाई हिमाचल पुलिस, अब दिया अल्टीमेटम
भारत कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी जनक सिंह को बेहोशी की हालत में देख मंडी के कर्मचारियों ने उसे छांव में लिटाया और एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाने के बाद डॉक्टरों ने जनक सिंह को मृत घोषित कर दिया।
सबसे बड़ा सवाल तो यह था कि जनक राज के ट्रक में कोई क्लीनर नहीं था और वह अकेले ही गाड़ी चला रहा था, जो कि इतनी लंबी दूरी के सफर में एक असामान्य बात है। दूसरा बड़ा सवाल यह भी है जनक सिंह के मोबाइल में पुलिस को कोई सिम नहीं मिली। जनक सिंह उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल का निवासी है। ट्रक देहरादून का है और पुलिस ने गाड़ी में मिले दस्तावेजों की जांच कर ट्रक के मालिक को सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें: HRTC बना कमाऊ पूत- पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े, राजस्व विभाग में 131 करोड़ का इजाफा
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही यह बता पाना संभव होगा कि जनक सिंह की मृत्यु किन कारणों से हुई। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई मामले की शिकायत मिलने के बाद की जाएगी।