#राजनीति
April 16, 2025
सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट से बौखलाई हिमाचल कांग्रेस, ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
CM सुक्खू ने ED को धमकी विभाग बताया
शेयर करें:
शिमला। नेशनल हेराल्ड मामले में यूपीए की समन्वयक सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट की आंच हिमाचल प्रदेश तक पहुंच गई है। चंबा से लौटे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ED को प्रवर्तन निदेशालय के बजाय इंटिमिडेशन डिपार्टमेंट (धमकी विभाग) बता दिया है।
सीएम सुक्खू ने कहा कि सोनिया और राहुल के खिलाफ यह कार्रवाई इस बात का साफ प्रमाण है कि केंद्र की एनडीए सरकार जनता से जुड़े सवालों से बौखला गई है। जिस गांधी परिवार ने भारत को आजादी दिलाने और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना सब-कुछ न्योछावर कर दिया, उसी परिवार को झूठे आरोपों से बदनाम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: नाले में फ्लैश फ्लड आने से फंसे 66 जवान, बीआरओ ने किया रेस्क्यू; सड़क बहाली का इंतजार
उन्होंने कहा कि हम इसे डटकर चुनौती देंगे और इस लड़ाई को जीतकर रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र के पास जनता के मुद्दों पर सवालों के जवाब नहीं हैं, इसलिए वह सवाल पूछने वालों को टारगेट कर रही है।
इस मुद्दे पर हिमाचल कांग्रेस ने बुधवार को शिमला में ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया है। इसमें सीएम सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा सरकार के सभी मंत्री, नेता, कार्यकर्ता और शिमला नगर निगम के पार्षद भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: HRTC बना कमाऊ पूत- पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े, राजस्व विभाग में 131 करोड़ का इजाफा
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिया है। इसे भी कांग्रेस नेताओं ने बदले की कार्रवाई बताया है।
ED की चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ इस मामले की शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल को रोशन करने सिक्किम से आ रहे ट्रक ड्राइवर के रास्ते में ही निकल गए प्राण
इस बीच, हिमाचल प्रदेश भाजपा ने नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। पार्टी की मीडिया सेल के प्रभारी कर्ण नंदा ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के बाद आज तक नेशनल हेराल्ड को 2.35 करोड़ रुपए के विज्ञापन दिए हैं।