#अव्यवस्था

November 1, 2025

कोर्ट ने सुक्खू सरकार को लगाई फटकार, जुर्माना तक लगाने की दे डाली चेतावनी- जानें पूरा मामला

अदालत ने दी 50 हजार की लागत लगाने की चेतावनी

शेयर करें:

himachal high court

शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एचआरटीसी कर्मचारियों को समय पर वित्तीय लाभ न देने पर राज्य सरकार और परिवहन निगम के रवैये पर कड़ी टिप्पणी की है। अदालत ने कहा कि आर्थिक स्थिति को आधार बनाकर कर्मचारियों के अधिकारों से वंचित करना न्यायसंगत नहीं है। अदालत ने मुख्य सचिव को शपथपत्र दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो सरकार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

 

अदालती आदेशों की अवहेलना पर नाराजगी

 

हाईकोर्ट के न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश जिया लाल भारद्वाज की खंडपीठ ने यह टिप्पणी उन याचिकाओं की सुनवाई के दौरान की, जो एचआरटीसी कर्मचारियों ने अदालत के आदेशों की अनुपालना न होने पर दाखिल की थीं। अदालत ने पहले ही इन कर्मचारियों को एक वर्ष के अनुबंध के बाद नियमित करने और सभी सेवा लाभ देने का फैसला सुनाया था, लेकिन अब तक इसका पूर्ण पालन नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: हिमाचल आपदा में कई इलाकों का टूटा संपर्क- हरकत में आया PWD, जल्द बनेंगे नए पुल

एचआरटीसी का पक्ष: अब तक 13 करोड़ जारी

 

सुनवाई के दौरान निगम की ओर से बताया गया कि पिछले तीन महीनों में करीब 634 कर्मचारियों को 13 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इनमें से 427 कर्मचारियों को एक किस्त का भुगतान कर दिया गया है, जो कुल लाभार्थियों का लगभग 70 प्रतिशत है।

 

50 करोड़ रुपये की एकमुश्त मांग रखी गई

 

एचआरटीसी ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार से 50 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि मांगी गई है ताकि कर्मचारियों के सभी बकाये एक साथ चुकाए जा सकें। यदि यह संभव नहीं है, तो हर महीने 2-3 करोड़ रुपये की किश्तों में राशि दी जाए, ताकि धीरे-धीरे सभी लंबित भुगतान निपटाए जा सकें।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बेटी को पढ़ाने आई थी महिला, पड़ोसी ने की नीचता- इंटरनेट पर पोस्ट किए गंदे फोटो

100 करोड़ का कुल बकाया

 

निगम ने यह भी बताया कि लाभार्थी कर्मियों को कुल 100 करोड़ रुपये की बकाया राशि वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2028 तक अदा कर दी जाएगी। निगम का मासिक राजस्व 60 से 70 करोड़ रुपये के बीच है, इसलिए धीरे-धीरे किस्तों में भुगतान संभव है।

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू की पत्नी के चुनाव में बैंक ने बांटे थे पैसे! HC ने भेजा नोटिस, विधायकी को दी गई चुनौती

सरकार पर बढ़ा दबाव

 

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह अगली सुनवाई से पहले स्पष्ट करे कि कर्मचारियों के बकाये और सेवा लाभों को कब तक पूरा किया जाएगा। अदालत ने कहा कि कर्मचारियों के अधिकारों में देरी प्रशासनिक लापरवाही की मिसाल है और इसे सहन नहीं किया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख