#अपराध

October 31, 2025

हिमाचल में बेटी को पढ़ाने आई थी महिला, पड़ोसी ने की नीचता- इंटरनेट पर पोस्ट किए गंदे फोटो

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुटा लिए हैं साक्ष्य

शेयर करें:

Kullu Crime News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला को ब्लैकमेल करता रहा

जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान कुल्लू जिले के सरसाई निवासी खेम सिंह उर्फ राजू के रूप में हुई है। पीड़ित महिला अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए कुछ समय पहले कुल्लू आई थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान खेम सिंह से हो गई। महिला ने बताया कि आरोपी ने भरोसे का गलत फायदा उठाते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू की पत्नी के चुनाव में बैंक ने बांटे थे पैसे! HC ने भेजा नोटिस, विधायकी को दी गई चुनौती

इसके बाद उसने महिला की कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी लगातार इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करता रहा।

आरोपी के खिलाफ जुटा लिए गए हैं साक्ष्य

पीड़िता ने बताया कि, आरोपी की हरकतों से तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही कुल्लू महिला थाना ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की।

यह भी पढ़ें: सांसद अनुराग के पास रोते हुए पहुंचे परिजन, बोले- थाइलैंड भेजे थे बच्चे, अब नहीं चल रहा पता

यह टीम देर रात सरसाई पहुंची और आरोपी खेम सिंह को हिरासत में ले लिया। महिला थाना प्रभारी अरुणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस कर रही आगामी जांच

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने इसी तरह की हरकतें किसी अन्य महिला के साथ भी की हैं। फिलहाल, पीड़िता कुल्लू में ही रह रही है और पुलिस उसे हरसंभव सुरक्षा मुहैया करा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख