#अव्यवस्था
August 15, 2025
हिमाचल: स्वतंत्रता दिवस समारोह में हंगामा, मंच पर चढ़ महिला ने मंत्री को सुना दी खरी खोटी
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से पूर्व विधायक की पत्नी ने जताई नाराजगी
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान प्रदेश भर में जिला स्तर पर भी आयोजन हुए। लेकिन सोलन जिला में आयोजित हुए जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब एक महिला ने मंच पर चढ़ कर मंत्री से अपनी नाराजगी व्यक्त की। यह महिला काफी गुस्से में थी और उसने मंच पर मौजूद मंत्री और विधायक से अपनी नाराजगी जाहिर की।
दरअसल यह मामला स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान का है। यहां आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल कर रहे थे। समारोह उस समय असहज स्थिति में आ गया जब मंच के पास एक महिला ने अचानक स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल और अर्की के विधायक संजय अवस्थी पर नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह, सीएम ने सम्मानित की कई विशिष्ट हस्तियां
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह महिला कोई और नहीं बल्कि आनी क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके वरिष्ठ नेता ईश्वर दास की पत्नी थीं। उनका कहना था कि उनके पति की उम्र 92 वर्ष हो चुकी है और वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैंए ऐसे में सरकार द्वारा "घर द्वार स्वास्थ्य सेवा" के अंतर्गत उन्हें उचित सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें : अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी शिफ्ट करने की घोषणा पर गरमाई राजनीति, जयराम ने घेरी सुक्खू सरकार
मंच के पास हो रहे इस अप्रत्याशित विरोध के चलते आयोजन कुछ समय के लिए बाधित हो गया। मौके की नज़ाकत को देखते हुए प्रशासन ने वहां संगीत शुरू कर दिया ताकि समारोह में मौजूद आम जनता तक विवाद की गूंज न पहुंचे। इसके साथ ही महिला अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए महिला को शांत करने का प्रयास किया।
हालात को काबू में करने के बादए पुलिस की एक टीम ने महिला को सुरक्षित रूप से उनके आवास दृ सोलन के वार्ड नंबर 11 पहुंचा दिया। हालांकि इस घटनाक्रम को लेकर समारोह में उपस्थित लोग और स्थानीय प्रशासन दोनों ही असहज नजर आए।
यह भी पढ़ें : मणिमहेश से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रावी में समाई, 3 लापता में 2 की मिली देह
इस पूरे प्रकरण ने न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को उजागर किया, बल्कि यह भी संकेत दिया कि वरिष्ठ नागरिकों और पूर्व जनप्रतिनिधियों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे दावों में कितनी सच्चाई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री अथवा विधायक संजय अवस्थी की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुआ था। इस घटना ने स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर प्रशासन की तैयारियों और संवेदनशीलता को भी सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है।