#अपराध

December 8, 2025

हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े दो सगे भाइयों समेत 3 तस्कर: ढेर सारा चिट्टा-चरस बरामद

बाइक पर नशा लेकर निकले थे दोनों भाई

शेयर करें:

Chitta Charas Smuggler

कांगड़ा/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का जाल लगातार फैलता जा रहा है। पहाड़ी जिलों की शांत वादियों के बीच नशे का कारोबार जिस तेजी से पांव पसार रहा है, वह समाज और युवा पीढ़ी दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। पुलिस लगातार गश्त, छापेमारी और अभियान चला रही है, लेकिन तस्करों की सक्रियता रुकने का नाम नहीं ले रही।

चरस-हेरोइन समेत 3 अरेस्ट

ताजा मामले में पुलिस ने चरस और हेरोइन (चिट्टा) के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में दो युवक सगे भाई हैं। इस मामले ने एक बार फिर साबित किया है कि हिमाचल में नशे का जाल कितनी गहराई तक पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा ऐलान- फायर सर्विस में पहली बार महिलाओं को मिलेगी नौकरी, जानें

आधा किलो चरस के साथ पकड़ा

पहला मामला हमीरपुर जिले से सामने आया है। यहां कस्बा टाऊन भराड़ी में रविवार को लदरौर पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पैदल चलता देखा। पुलिस टीम ने जब व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से करीब आधा किलो चरस बरामद हुई। इतनी बड़ी मात्रा में नशा मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

दो सगे भाई चिट्टा के साथ गिरफ्तार

उधर, कांगड़ा जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान पुलिस ने दो सगे भाइयों को 9.44 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ पकड़ा है। यह कार्रवाई शाहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की। सूचना मिली थी कि दो युवक KTM मोटरसाइकिल (HP40F-2643) पर सवार होकर छड़ोल (हरचकियां) क्षेत्र में नशा सप्लाई करने की फिराक में हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : CM के दौरे से पहले मंडी की सड़कों पर लीपापोती- मिट्टी और बजरी डाल किया जुगाड़

आरोपियों की पहचान

छप्पे राम निवासी कुल्लू

अभिषेक मसिहा (24) पुत्र मनजीत मसिहा

विक्रम मसिहा (29) पुत्र मनजीत मसिहा

चिट्टा तस्कर- सगे भाई

पुलिस टीम ने छप्पे राम से आधा किलो चरस और दोनों भाइयों से 9.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। अभिषेक मसिहा और विक्रम मसिहा दोनों सगे भाई हैं और सलोल, कांगड़ा के रहने वाले हैं। दोनों भाइयों के खिलाफ शाहपुर थाने और छप्पे राम के खिलाफ भोरंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मरीज की छाती में था जिंदा कॉकरोच! X-ray देख उड़े सबके होश- हुआ कुछ ऐसा

गहन जांच में जुटी पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलापफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। पुलिस टीम हर एंगल की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वो ये खेप किससे व कहां से लेकर आए थे और आगे किसे बेचने वाले थे।

नशा तस्करों पर शिकंजा

विदित रहे कि, हिमाचल पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। बड़ी मात्रा में चरस की बरामदगी से लेकर युवकों के पास से चिट्टा मिलने तक, ये मामले साफ दर्शाते हैं कि नशा तस्करी छोटे गांवों, कस्बों और शहरों में समान रूप से पैर पसार रही है।

 

पुलिस ने दोहराया है कि नशे के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी,आरोपियों की सप्लाई लाइन की जड़ तक पहुंचने की कोशिश जारी रहेगी और नशे के खिलाफ लोगों की सहभागिता सबसे बेहद जरूरी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख