#अव्यवस्था

August 24, 2025

हिमाचल: सीमेंट के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी, जानें कितना होगा महंगा; घर बनाना होगा मुश्किल

आपदा में अपने घरों को खो चुके लोगों की भी बढ़ेंगी मुश्किलें

शेयर करें:

Cement Price Hike

सोलन। हिमाचल प्रदेश की जनता पहले ही लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है और अब एक और झटका लगने जा रहा है। प्रदेश में सीमेंट की कीमतों में 25 से 30 रुपये प्रति बैग की भारी बढ़ोतरी होने वाली है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब केंद्र सरकार सीमेंट पर जीएसटी घटाने की योजना बना रही है। आम धारणा थी कि टैक्स में कटौती से सीमेंट सस्ता होगा, लेकिन स्थिति इसके ठीक उलट बन गई है।

आपदा पीड़ितों की भी बढ़ी मुश्किलें

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस समय प्राकृतिक आपदा ने भयंकर तबाही मचाई है। मानसून सीजन में सैंकड़ों लोगों के घर जमींदोज हो गए हैं तो सैंकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अब इन पीड़ित लोगों को या तो अपने लिए नए घर बनवाने पड़ेंगे या फिर क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत करवानी होगी। दोनो ही सूरतों में लोगों को सीमेंट की जरूरत पढ़ेगी। ऐसे में अब आपदा पीड़ितों को सीमेंट महंगे दामों पर खरीदना पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: DA ना मिलने से कर्मचारी वर्ग का फूटा गुस्सा, बोले-आर्थिक तंगी का बहाना नहीं चलेगा

सरकार घटा रही टैक्स, कंपनियां बढ़ा रहीं दाम

वर्तमान में सीमेंट पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है, जिसे केंद्र सरकार 18 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है। यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने के इरादे से उठाया जा रहा है, लेकिन सीमेंट कंपनियों ने अपने डीलरों को जो संदेश भेजा है, उसमें साफ कहा गया है कि कीमतें बढ़ाई जाएंगी। कंपनियों का तर्क है कि लागत बढ़ गई है और बाजार की स्थिति भी अनुकूल नहीं है, इसीलिए यह बढ़ोतरी जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार में था बाइक सवार, सामने से आ रहे ट्रक से टकराया; दूर जाकर गिरा युवक

पहले भी बढ़े थे दाम

कुछ सप्ताह पहले ही सीमेंट की कीमतों में 10 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हो चुकी है। अब एक बार फिर 25 से 30 रुपये प्रति बैग तक के इजाफे की बात सामने आने से आम आदमी की परेशानी और बढ़ गई है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के एक बैग की कीमत 435 रुपये से लेकर 545 रुपये तक है, जो ब्रांड और लोकेशन के हिसाब से अलग.अलग होती है। अगर यह नई बढ़ोतरी लागू हो गई, तो यह रेंज 460 से 575 रुपये तक पहुंच सकती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के 10 जिलों में अगले 6 घंटे होगी भयंकर बारिश, बरशौणा नाला में फ्लैश फ्लड ने मचाई तबाही

घर बनाने का सपना और हुआ महंगा

हिमाचल की पहाड़ियों में जहां पहले से ही निर्माण कार्य महंगा होता है, वहां अब सीमेंट की बढ़ती कीमतें आम लोगों के लिए घर बनाना और भी मुश्किल बना देंगी। छोटे और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह बढ़ोतरी किसी करारे झटके से कम नहीं है। पहले से ही महंगे मजदूर, लोहे, रेत और ईंटों की कीमतों के बीच अब सीमेंट का महंगा होना, घर बनाने का सपना और भी दूर ले जाएगा।

जनता ने जताई नाराजगी, हस्तक्षेप की उठाई मांग

स्थानीय लोगों ने इस अचानक बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई है। कई उपभोक्ताओं का कहना है कि जब सरकार टैक्स कम कर रही है तो कंपनियों को दाम बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है। लोगों ने सरकार से अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और कंपनियों को मनमानी करने से रोके।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज बारिश के बीच ब्यास नदी ने उगली देह, पत्थरों में फंसा था व्यक्ति- सिर पर...

क्या हैं सीमेंट दाम बढ़ने के कारण

वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि सीमेंट उद्योग में कुछ गिनी.चुनी कंपनियों का दबदबा है और यही कारण है कि वे कीमतें नियंत्रित कर लेती हैं। जब तक बाजार में प्रतिस्पर्धा नहीं बढ़ेगी और सख्त निगरानी नहीं होगी, तब तक उपभोक्ताओं को राहत मिलना मुश्किल है। महंगाई की मार झेल रही हिमाचल की जनता के लिए यह एक और बुरा समाचार है। टैक्स में राहत की उम्मीद लेकर बैठे लोगों को कंपनियों ने फिर महंगे दामों का तोहफा दे दिया है। अब घर बनाना न सिर्फ महंगा, बल्कि एक चुनौती बन गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख