#अव्यवस्था
November 5, 2025
हिमाचल के सरकारी अस्पताल में चूर्ण के सहारे मरीज, दवाइयों के नाम पर मिल रहा 'ठेंगा'
तीन महीने से मरीज परेशान- प्राइवेट दुकानों से खरीदनी पड़ रही दवाइयां
शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर संकट से गुजर रही हैं। जिला के आयुर्वेदिक अस्पतालों और हेल्थ सेंटरों में दवाइयों का स्टॉक लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका है।
हालात ऐसे हैं कि मरीजों को अस्पतालों में सिर्फ 4-5 प्रकार के चूर्ण मिल पा रहे हैं, जबकि बाकी दवाओं के लिए उन्हें बाजारों की ओर रुख करना पड़ रहा है। यह स्थिति खासकर उन मरीजों के लिए गंभीर है, जिनका लंबे समय से आयुर्वेदिक इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों और मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से आयुर्वेदिक संस्थानों में नया स्टॉक आया ही नहीं। जितना स्टॉक पहले उपलब्ध था, वह भी अब लगभग समाप्त हो चुका है।
कई अस्पतालों में दवा काउंटरों की स्थिति यह है कि केवल कुछ चूर्ण और पाउडर उपलब्ध है। टेबलेट्स, आरिष्ट-आसव, वटी, गुग्गुलु और विशेष औषधियां पूरी तरह खत्म हो चुकी है। इसके चलते मरीज अस्पतालों से निराश होकर लौट रहे हैं, और जिन्हें इलाज जारी रखना है, वे मजबूरी में बाजार से महंगी दवाएं खरीद रहे हैं।
सिरमौर जिले में 89 आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटरों की स्थिति गंभीर है। इसमें 1 जिला आयुष अस्पताल (नाहन), पांवटा साहिब क्षेत्र के आयुर्वेदिक संस्थान और कुल 89 आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर
लगातार दवा संकट का सामना कर रहे हैं। अक्टूबर तक जहां 20% दवा स्टॉक बचा हुआ बताया गया था, अब वह लगभग खत्म हो चुका है।
मरीजों के अनुसार अस्पतालों में इन प्रमुख दवाओं का स्टॉक पूरी तरह समाप्त है। इन दवाओं की कमी आयुर्वेदिक इलाज पर निर्भर मरीजों की स्थिति को और कठिन बना रही है। जिनमें-
हैंडपंपों के पास छांव में बैठकर पर्ची थामे मरीज कहते दिख जाते हैं दवा नहीं है तो यहां आने का क्या फायदा? डॉक्टर कहते हैं बाहर से खरीद लो, पर बाहर कीमत दोगुनी-तीन गुनी है। कुछ बुजुर्ग मरीज, जिन्हें सालों से आयुर्वेदिक औषधि पर राहत मिल रही थी, अब इलाज छुड़ने के डर से चिंतित हैं।
वहीं, जिला आयुष अधिकारी, सिरमौर डॉ. इंदु शर्मा ने स्थिति की पुष्टि करते हुए कहा कि दवाओं का नया स्टॉक अभी नहीं पहुंचा, इसलिए परेशानी आ रही है। विभिन्न प्रकार के चूर्ण की सीमित मात्रा अवश्य उपलब्ध करवाई जा रही है। दवाओं की सप्लाई के लिए टेंडर और अन्य औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जल्द ही नई सप्लाई अस्पतालों में पहुंचने की उम्मीद है।
स्थानीय लोगों और मरीजों ने सरकार और विभाग से आग्रह किया है कि दवाओं की सप्लाई तत्काल भेजी जाए। आयुर्वेदिक दवाओं के नियमित वितरण के लिए एक स्थायी प्रणाली बनाई जाए ताकि मरीजों को महंगी दवाएं बाजार से लेने के लिए मजबूर न होना पड़े।