#हादसा

November 5, 2025

हिमाचल में सरकारी अफसरों के आवास से निकली लपटें, महिलाओं-बच्चों की चीखों से दहला इलाका

घनी आबादी वाला क्षेत्र होने से खतरा था ज्यादा

शेयर करें:

Himachal Government Quarters

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भीषण अग्निकांड हुआ है। उपनगर कुसुम्पटी में मंगलवार शाम एक सरकारी आवासीय परिसर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटों को देख पूरा इलाका महिलाओं-बच्चों की चीखों से दहल उठा।

सरकारी क्वार्टरों में लगी आग

टाइप-3 सरकारी क्वार्टरों में से एक में उठी यह आग देखते ही देखते तेज लपटों में बदल गई और कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय अधिकांश परिवार अपने घरों में मौजूद थे, ऐसे में अचानक उठी लपटों ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी के निकले प्राण- बेटी कर रही थी ड्राइविंग

8 दमकल गाड़ियां जुटीं

आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अग्निशमन अधिकारी नितिन ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि उसे नियंत्रित करने के लिए मॉल रोड,

छोटा शिमला और बालूगंज फायर स्टेशनों से कुल आठ दमकल वाहन मौके पर भेजे गए।

तेजी से फैल रही थी आग

दमकल कर्मियों ने करीब कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तेज हवाओं और आवासों की लकड़ी संरचना होने के कारण आग तेजी से फैलने का खतरा लगातार बना हुआ था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के गांव की बेटी बनी सरकारी अफसर, 3 साल तक मिली हार- अब देशभर में पाया 13वां रैंक

आग लगने से हुआ काफी नुकसान

स्थानीय सूत्रों के अनुसार जिस क्वार्टर में आग भड़की, उसमें सरकारी कर्मचारी अपने परिवारों सहित रह रहे थे। सौभाग्य से  किसी के हताहत होने या झुलसने की अभी कोई सूचना नहीं है। मगर संपत्ति को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। कई परिवारों के सामान, दस्तावेज और जरूरी वस्तुएँ जलकर राख होने की संभावना है। फिलहाल, प्रशासन द्वारा नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं

घटना के प्रारंभिक जांच में संभावित कारण के तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी विद्युत उपकरण में खराबी को माना जा रहा है। हालांकि, अग्निशमन विभाग और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कारणों की पुष्टि रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कीर्तन करते वक्त ट्रॉली के नीचे आया 16 साल का लड़का, मौके पर ही तोड़ दिया दम

घनी आबादी होने से खतरा था ज्यादा

घटनास्थल के पास मंदिर, स्थानीय बाजार और घनी आबादी वाले मकान हैं। आग फैलने पर यह एक बड़े हादसे का रूप ले सकती थी। स्थानीय लोग भी घरों से बाहर निकलकर दमकल कर्मियों के सहयोग में जुट गए और गैस सिलेंडरों व वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया गया।

पुलिस ने दिया अपडेट

SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि कुसुम्पटी के सरकारी क्वार्टरों में आग की सूचना मिली थी। दमकल विभाग की टीमों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया है। हालात अब नियंत्रण में हैं। इलाके में अभी भी सावधानी बरती जा रही है। दमकल विभाग आग के बाद भी लगातार धधकते हिस्सों को ठंडा करने में जुटा है, ताकि कोई चिंगारी दोबारा आग न पकड़ ले। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी रहने और आवश्यक सहायता की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख