चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति को सांप ने डस लिया है। मामले में हैरान कर देने वाली बात ये है कि जिस सांप ने व्यक्ति को डसा है व्यक्ति उसी सांप को लिफाफे में डालकर अस्पताल पहुंच गया है।
सांप लिफाफे में लेकर पहुंचा अस्पताल
व्यक्ति के हाथ सांप को देखकर अस्पताल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों में डर का माहौल बन गया। लोग हैरान थे कि आखिर व्यक्ति सांप को लिफाफे में डालकर अस्पताल क्यों लाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल लव जिहाद मामला : यवुती बोली- "अपनी मर्जी से गई थी युवक के साथ, नहीं हुई कोई जबरदस्ती"
व्यक्ति को सांप ने डसा
आपको बता दें कि यह घटना जिले के मैहला क्षेत्र की है- जहां रमेश कुमार नामक व्यक्ति को एक सांप ने काट लिया। मगर इसके बाद जो हुआ, वह आमतौर पर सुनने को नहीं मिलता।
फौजी रह चुके हैं रमेश
रमेश कुमार सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वर्तमान में वो क्षेत्र में सांपों को पकड़ने और उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ने का कार्य स्वेच्छा से करते हैं। दो दिन पहले जब वह एक सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें उसी सांप ने काट लिया। मगर घबराने की बजाय रमेश ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और सांप को पकड़कर एक लिफाफे में बंद कर लिया।
यह भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा था परिवार, ड्राइवर को आई नींद की झपकी- खाई में गिरी गाड़ी
मरीजों-डॉक्टरों में मची अफरा-तफरी
इसके बाद वह सीधे चंबा मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष पहुंचे। जैसे ही रमेश अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और सांप को अपने साथ लाने की बात कही, वहां मौजूद स्टाफ और मरीजों में अफरातफरी मच गई।
डॉक्टर के सवाल का दिया जबरदस्त जवाब
डॉक्टर ने जब सर्पदंश की पुष्टि के लिए सवाल किया तो रमेश ने लिफाफा खोलकर वही सांप सामने रख दिया जिसने उसे काटा था। सांप को देखकर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कुछ समय के लिए घबरा गए, हालांकि सांप सुरक्षित रूप से बंद था।
यह भी पढ़ें : AAP पर गरजे अनुराग, बोले- पंजाब को नशा मुक्त नहीं, नशा युक्त बनाया- भारी कर्ज में डुबोया प्रदेश
समय रहते किया उपचार
डॉक्टरों ने तुरंत रमेश को प्राथमिक उपचार दिया और उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया गया। सौभाग्यवश, समय रहते उपचार मिलने से रमेश की जान बच गई और अब उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जालम भारद्वाज ने बताया कि मरीज को सांप की प्रजाति की जानकारी देने के लिए सांप को साथ लाना एक असाधारण लेकिन उपयोगी निर्णय था, जिससे इलाज में देरी नहीं हुई। यह मामला साहस, जागरूकता और समय पर निर्णय लेने की मिसाल बन गया है।
यह भी पढ़ें : जंगल चरने गए पशुओं को लाने गई थी महिला, पति को बैल के नीचे दबी मिली- थम गई थी सांसें
सांप के काटने पर क्या करें?
- अगर किसी को सांप काटा है तो उस मरीज को ऊपर सिर करके कहीं लिटा दें।
- पीड़ित को घी खिलाकर उल्टी करवा दें- इससे जहर नहीं फैलेगा।
- पीड़ित को 10 से 15 बार गुनगुना पानी पिलाएं और उल्टी करने को कहें।
- लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
- सांप के काटने वाली जगह को साबुन और साफ पानी से धो लें।
- सांप के काटने वाली जगह को साफ सूती कपड़े से ढक दें।
- सांप काटने के घंटे भर के अंदर मरीज को मेडिकल ट्रीटमेंट दें।
- ब्लीडिंग होने पर खून को बहने दें।
- पीड़ित व्यक्ति को शांत और स्थिर रखें।
- घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में इन कर्मचारियों को मिलेगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
सांप के काटने पर क्या ना करें?
- जिस हिस्से में सांप ने काटा है उसे हिलने-डुलने या चलने-फिरने ना दें- मूवमेंट करने से जहर फैलता है।
- सांप के काटने वाली जगह पर टाइट कपड़े ना बांधे।
- जहर को चूसकर निकालने की कोशिश ना करें।
- सांप के काटने वाली जगह पर जहर निकालने के लिए कोई कट ना लगाएं।
- एल्कोहल, चाय या कॉफी का गलती से भी सेवन ना करें- इससे जहर तेजी से फैल सकता है।
- किसी तरह की ठंड़ा या गर्म सिंकाई ना करें और ना ही कोई क्रीम लगाएं।
- दर्द के लिए एस्पीरिन ना लें-इससे ब्लीडिंग बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें : मनाली जिपलाइन मामले में अवैध साइट पर गिरेगी गाज़, खेल मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात- जानें
कैसे पहचाने की काटा है सांप?
आपको बता दें कि सांप के काटने की पहचान करने के तीन तरीके हैं-
- जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है- उसने सांप काटते या सांप को आते-जाते देखा हो।
- जिस जगह पर सांप काटा है- उस जगह दो बूंद जैसे गोल निशान ऊपर-नीचे या आसपास हों।
- सांप के काटने पर व्यक्ति को पेट में दर्द, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ, सूजन, बेहोशी, सुस्ती हो सकती है।
