#अपराध

June 17, 2025

हिमाचल लव जिहाद मामला : यवुती बोली- "अपनी मर्जी से गई थी युवक के साथ, नहीं हुई कोई जबरदस्ती"

युवती ने कोर्ट में दर्ज करवाए अपने बयान

शेयर करें:

himachal news

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के तहत आते माजरा थाना क्षेत्र में दर्ज एक युवती के कथित अपहरण मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया, जब युवती ने अदालत में अपने बयान दर्ज करवाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती को अदालत में पेश किया, जहां उसने स्पष्ट रूप से बताया कि वह युवक के साथ अपनी मर्जी से गई थी और दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

युवती का कोर्ट में बयान

जानकारी के अनुसार, युवती ने अदालत को बताया कि उसने युवक के साथ अपनी इच्छा से संपर्क किया और घर छोड़ा, इसमें कोई ज़बरदस्ती या अपराध नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा था परिवार, ड्राइवर को आई नींद की झपकी- खाई में गिरी गाड़ी

उसने कहा कि न तो उसने युवक से शादी की और न ही कोई अनुचित कार्य किया गया। युवती के इन बयानों के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

CCTV और वीडियो से उपद्रवियों की पहचान

उधर, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि जिस दिन यह मामला गरमाया था, उस दौरान भीड़ ने पथराव किया था और कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला करने की भी कोशिश की थी। पुलिस ने घटना से संबंधित CCTV फुटेज और वायरल वीडियो एकत्र किए हैं और उनकी मदद से उपद्रवियों की पहचान का प्रयास जारी है।

यह भी पढ़ें : AAP पर गरजे अनुराग, बोले- पंजाब को नशा मुक्त नहीं, नशा युक्त बनाया- भारी कर्ज में डुबोया प्रदेश

साथ ही एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि युवती के बयान अदालत में दर्ज हो चुके हैं और उसी के आधार पर अब केस की आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि युवती के सुरक्षित लौट आने के बाद भीड़ द्वारा किए गए उपद्रव, पथराव और पुलिसकर्मियों पर हमले के मामलों में जांच चल रही है।

सांप्रदायिक तनाव की आशंका

इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब युवती के लापता होने पर परिजनों ने एक विशेष समुदाय के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया था और माजरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बहाना बना स्कूल से की छुट्टी, पिता के काम पर जाते ही बेटी ने उठा लिया गलत कदम- सदमे में परिवार 

मामला संवेदनशील होने के चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी और भारी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए थे। पुलिस को हालात काबू में लाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी थी।

आगामी कार्रवाई युवती के बयान के आधार पर

अब जबकि युवती ने अदालत में साफ कर दिया है कि वह अपनी इच्छा से गई थी और किसी प्रकार का अपराध नहीं हुआ, पुलिस मामले के कानूनी पहलुओं की समीक्षा कर रही है। साथ ही, जो लोग भीड़ में कानून व्यवस्था भंग करने में शामिल थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख