#उपलब्धि

April 30, 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालात में देश की सेवा करेगी हिमाचल की बेटी

लेफ्टिनेंट बनी बेटी, खुशी से भावुक हुए माता-पिता

शेयर करें:

Lieutenant Tanishka

कांगड़ा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात में वीरभूमि हिमाचल प्रदेश की बेटी को देश की सेवा करने का मौका मिला है। देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत नंदपुर भटोली की तनिष्का ने नर्सिंग ऑफिसर लैफ्टिनैंट का पद हासिल कर इलाके का गौरव बढ़ाया है।

जज्बा हो तो दूर नहीं मंजिल

हाल के वर्षों में हिमाचल की कई बेटियां लेफ्टिनेंट और नर्सिंग ऑफिसर के रूप में भारतीय सेना में भर्ती हुई हैं। उन्होंने कठिन प्रशिक्षण और चुनौतीपूर्ण चयन प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक पार कर यह साबित कर दिया कि अगर जज्बा हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से भागी बेटी, दुख नहीं सह पाया पिता- वीडियो कॉल कर परिजनों को कहा अलविदा

नर्सिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट बनी गांव की बेटी

आपको बता दें कि तनिष्का देहरा के नंदपुर भटोली की रहने वाली है। तनिष्का ने नर्सिंग ऑफिसर लेफ्टिनैंट का पद हासिल कर अपने परिवार और इलाके का नाम देशभर में रोशन किया है। तनिष्का की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। 

ज्वाइनिंग कमांड अस्पताल एयरफोर्स बेंगलुरु में देंगी सेवाएं

परिजनों ने बताया कि तनिष्का ने साल 2020 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का टेस्ट पास किया था। इसके बाद तनिष्का ने चार साल ईस्टर्न कमांड अस्पताल कोलकाता में कोर्स पूरा किया- जहां से वे बीती 23 अप्रैल को पास आउट हुई हैं। तनिष्का की ज्वाइनिंग कमांड अस्पताल एयरफोर्स बेंगलुरु में हुई है।

यह भी पढ़ें : कारोबारी का बेटा निकला चिट्टा पॉजिटिव, सुनकर पिता बेहोश- दिमागी संतुलन खोया

एक साल ली थी कोचिंग

तनिष्का ने 12वीं तक की शिक्षा DAV स्कूल नगरोटा सूरियां से ग्रहण की। इसके बाद तनिष्का ने एक वर्ष की कोचिंग लेकर नर्सिंग ऑफिसर बनने की परीक्षा दी। तनिष्का की मेहनत ने उन्हें निराश नहीं किया- नतीजन उन्होंने परीक्षा में सफलता हासिल की और अपने बचपन के सपने को हकीकत में बना लिया।

खुशियां मना रहा परिवार

तनिष्का के पिता वीरेंद्र सिंह प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। मगर अब वो घर का कामकाज देख रहे हैं। तनिष्का की मां रीता देवी गृहिणी हैं। तनिष्का के दादा जगजीत सिंह रिटायर्ड प्रिंसीपल हैं। तनिष्का की इस सफलता से पूरा परिवार बेहद खुश है। तनिष्का के पिता और दादा का कहना है कि तनिष्का ने ये उपलब्धि हासिल कर उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्हें गर्व है कि तनिष्का उनके घर की बच्ची है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीच बाजार युवकों ने दुकानदार पर बरसाए लात-घूसे, वीडियो बनाते रहे लोग- कोई नहीं आया बचाने

परिवार ने दिया पूरा सहयोग

तनिष्का ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी और गुरुजनों को दिया है। तनिष्का का कहना है कि अपने परिवार के सहयोग के बिना उनके लिए ये मुकाम हासिल करना नामुमकिन था। वो शुक्रगुजार हैं कि उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बेटी के लेफ्टिनेंट बनने माता-पिता की आंखें खुशी से नम हो गई।

सफलता का लोहा मनवा रही लड़कियां

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेशकी बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। शिक्षा, खेल, विज्ञान, प्रशासन से लेकर सेना तक, वे हर मोर्चे पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं। खासकर रक्षा क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी गर्व का विषय बन चुकी है। ये बेटियां न केवल अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख