#अपराध
April 30, 2025
उड़ता हिमाचल : कारोबारी का बेटा निकला चिट्टा पॉजिटिव, सुनकर पिता बेहोश- दिमागी संतुलन खोया
संपन्न परिवारों के अधिकांश बच्चे ड्रग टेस्ट में फेल
शेयर करें:
हमीरपुर। क्या आपके बेटे या बेटी का जेबखर्च इन दिनों बढ़ता जा रहा है? या फिर कहीं आपकी संतान परिवार से दूर, गुमसुम तो नहीं रहती? अगर हां तो यह उसके चिट्टा पॉजिटिव होने के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला उड़ते हिमाचल के हमीरपुर में मिला है। पुलिस प्रशासन ने जब शहर के युवाओं में नशे की जांच की तो एक बड़े कारोबारी का बेटा चिट्टा पॉजिटिव मिला। खबर सुनकर पिता ने मानसिक संतुलन ही खो दिया।
पहले तो वह बेहोश हो गए और फिर जब लोगों ने उन्हें संभाला तो हंसने लग गए। जिला मुख्यालय में हुई इस जांच में बड़े कारोबारियों और नौकरीपेशा मध्यम वर्ग के अधिकांश बच्चे चिट्टे के आदी पाए गए हैं। सदर थाना हमीरपुर ने टेस्टिंग के बाद इन सभी बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें यह खबर सुनाई तो मानों उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
खबर सुनकर बेहोश होने वाले कारोबारी ने अपने बेटे के कारनामे पर आंखों में आंसू भरकर और रूंधे गले से कहा कि अच्छा है। समय रहते पता चल गया। अगर आज भी पता न चलता तो हम क्या करते। हमीरपुर जिला प्रशासन ने शहर में 30 से अधिक युवाओं की टेस्टिंग की है। अधिकतर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अकेले सदर थाना हमीरपुर में 10 से अधिक युवा ड्रग टेस्टिंग में पॉजिटिव पाए गए हैं। ये शहर के बड़े कारोबारियों के बच्चे हैं।
नशे का आदी होने पर युवाओं का व्यवहार बदल जाता है। चिड़चिड़ाहट, आंखों के नीचे काले धब्बे, भूख न लगना जैसे कई बदलावों को आंखों से देखकर नशे का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। इसके लिए सबसे जरूरी अभिभावकों और परिजनों को अपने बच्चों को अकेले न छोड़ना है। माता-पिता अक्सर नौकरी और कारोबार में इस कदर व्यस्त रहते हैं कि वे बच्चों के लिए समय ही नहीं निकाल पाते। ऐसे में बच्चे भी अकेलेपन के शिकार होकर अपने समकक्ष आयु समूह के बच्चों से होते हुए नशे की गर्त पर फंस जाते हैं।
टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए बच्चे खाते-पीते परिवार के हैं। घर में पैसे की कोई कमी नहीं है। बस कमी है तो परिवार के साथ की। ऐसे में अकेलेपन के शिकार होकर बच्चे नशे के आदी हो जाते हैं। हमीरपुर पुलिस अब टेस्ट के नतीजों को जांच के लिए एफएसएल लैब में भेज रही है। यदि इस जांच में सेवन की पुष्टि होती है, तो इन युवाओं पर केस भी दर्ज किया जाएगा।