#विविध
April 21, 2025
हिमाचल में मौसम का कहर: महिला पर गिरा पेड़, ओलावृष्टि से फसलें तबाह- चोटियों पर स्नोफॉल
रेड अलर्ट के बीच पहाड़ों पर हिमपात, मैदानों में तूफान
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने पिछले कल अचानक करवट ली और कई इलाकों में बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं ने तबाही मचाई। लाहौल-स्पीति, रोहतांग दर्रा और मनाली की ऊंची चोटियों पर दोपहर बाद ताजा हिमपात हुआ। अटल टनल के उत्तर द्वार के पास कोकसर क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी दोनों देखने को मिलीं। इससे घाटी का तापमान गिरकर माइनस 5 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ।
जिला हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र के अंतर्गत भलेठ गांव में रविवार को तूफान के दौरान एक पेड़ गिरने से 48 वर्षीय संतोष कुमारी की मौत हो गई। महिला जंगल से लकड़ियां इकट्ठा करने गई थी, लेकिन तेज अंधड़ ने एक पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया, जो उसके ऊपर आ गिरा। हादसा सुबह 11 बजे के करीब हुआ और महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: जंगल में लकड़ियां बटोरने गई महिला पर गिरा पेड़, परिवार के जीने का सहारा छिन गया
कुल्लू, चंबा, नारकंडा और बिलासपुर जैसे जिलों में भारी ओलावृष्टि से रबी फसलें और गुठलीदार फल बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सेब, प्लम, नाशपाती, टमाटर और मटर की फसल को गंभीर नुकसान पहुंचा है। कुल्लू की लगघाटी और बनोगी पंचायत में सेब के फूल और फल सेटिंग पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। बिलासपुर में गेहूं और आम की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है।
किन्नौर के टिंकू नाला में भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया है, वहीं चंबा-तीसा मार्ग पर भी यातायात ठप पड़ा है। चंबा में तेज़ तूफान और बारिश के चलते 65 ट्रांसफार्मर बंद हो गए, जिनमें से 40 को बहाल किया गया है जबकि 25 की मरम्मत अभी चल रही है। बंजार घाटी में चार दिनों से बिजली गुल है। राजधानी शिमला में भी बारिश के कारण हवाई सेवाएं बाधित रहीं और धर्मशाला, भुंतर व शिमला से कोई उड़ान संचालित नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें : जयराम राज से एक ही जगह जमे अफसरों को हटाएगी सुक्खू सरकार, तबादलों का खाका तैयार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की चेतावनी के मुताबिक प्रदेश में 20 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई थी। रविवार को ऊना में तापमान 38.4 डिग्री रहा, जबकि पहाड़ी इलाकों में सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार यानी आज सुबह नौ बजे के बाद मौसम में कुछ सुधार हो सकता है।