#उपलब्धि

December 14, 2025

हिमाचल : खेतीबाड़ी कर मां-बाप ने पढ़ाया बेटा, लेफ्टिनेंट बन लाडले ने पूरा किया दादा का सपना

माता-पिता ने कभी कोई कमी नहीं आने दी

शेयर करें:

Indian Army Lieutenant Abhishek Guleria

बिलासपुर। वीरभूमि हिमाचल के सैकड़ों होनहार बेटे देश सेवा कर रहे हैं। हर गांव हर कस्बे के कई बहादुर बेटे सरहदों पर तैनात हैं। इसी कड़ी में अब हिमाचल के बिलासपुर जिले के एक और बेटे ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सेना में लेफ्टिनेंट बने अभिषेक

झंडूता उपमंडल के कत्थयून कस्बा के लिए यह दिन गर्व और खुशी लेकर आया है। गांव के होनहार युवक अभिषेक गुलेरिया ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कांग्रेस MLA RS Bali के गढ़ में पहुंची ED, एक साथ दो जगह दी दबिश; मचा हड़कंप

देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में अभिषेक गुलेरिया ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर सेना की वर्दी में अधिकारी के रूप में कदम रखा। अभिषेक के लेफ्टिनेंट बनने की खबर जैसे ही गांव और आसपास के क्षेत्र में पहुंची, खुशी की लहर दौड़ गई।

मिठाइयां खिलाकर खुशी की जाहिर

रिश्तेदारों, मित्रों और गांववासियों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। हर कोई अभिषेक की मेहनत, अनुशासन और लगन की सराहना करता नजर आया। गांव में लोग इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खड्ड किनारे कार खड़ी कर चिट्टे की सप्लाई देने आया था युवक, बड़ी खेप संग धरा

खेती-बाड़ी करते हैं अभिषेक के माता-पिता

ग्राम पंचायत बल्हसीणा के उपप्रधान जितेंद्र सिंह गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक गुलेरिया एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके माता-पिता खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे के सपनों को पूरा करने में कोई कमी नहीं आने दी।

 

अभिषेक की सफलता इस बात का उदाहरण है कि मजबूत इरादों और निरंतर मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि अभिषेक का परिवार देशसेवा की परंपरा को लंबे समय से निभाता आ रहा है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में होने जा रही है शिक्षकों की भारी कमी: एक साथ रिटायर हो रहे 1600 अध्यापक

सेना में सूबेदार हैं अभिषेक के दादा

अभिषेक के दादा भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर सेवाएं दे चुके हैं, जबकि उनके बड़े भाई भी वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं। ऐसे सैन्य वातावरण में पले-बढ़े अभिषेक के भीतर बचपन से ही देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रहा।

पूरे क्षेत्र को अभिषेक पर गर्व

क्षेत्र के बुजुर्गों का कहना है कि अभिषेक गुलेरिया की उपलब्धि से झंडूता उपमंडल का मान बढ़ा है। गांव के युवाओं में सेना और अन्य सशस्त्र बलों में जाने का उत्साह भी बढ़ा है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि अभिषेक ईमानदारी, साहस और कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश की सेवा करेंगे और आने वाले समय में और भी ऊंचे पदों तक पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में होने जा रही है शिक्षकों की भारी कमी: एक साथ रिटायर हो रहे 1600 अध्यापक

छोटे गांव के बेटे के बड़े सपने

अभिषेक गुलेरिया की यह सफलता साबित करती है कि छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। आज कत्थयून गांव का हर व्यक्ति अपने इस बेटे पर गर्व महसूस कर रहा है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख