#उपलब्धि

July 23, 2025

हिमाचल : बचपन में ही छिन गया था पिता का साया- बेटे ने मां के संघर्षों का रखा मान, पास की JRF परीक्षा

धरोटी पंचायत के पुरुषोत्तम शर्मा ने पास की नेट परीक्षा

शेयर करें:

JRF success purshotam sharma

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश स्थित सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल की धरोटी पंचायत के लोहरड़ी गांव से संबंध रखने वाले पुरुषोत्तम शर्मा ने हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता ने न केवल गांव में खुशी की लहर दौड़ा दी है, बल्कि संघर्षों से भरे उनके जीवन को भी एक नई दिशा दी है।

कुछ ही महीनों का था, जब पिता की हो गई थी मौत

पुरुषोत्तम का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। जब वह कुछ ही महीने का था, तब उसके पिता विजयकांत शर्मा की एक निजी बस दुर्घटना में मौत हो गई थी। उस समय से लेकर आज तक की यात्रा एक साधारण बच्चे से स्कॉलर बनने तक की कहानी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सुबह घर से मिली पिता की सड़ी-गली देह, शाम को झील ने उगला बेटा; सदमे में परिवार

मां बनीं ताकत, बेटे ने दिया सपनों को अंजाम

भावना शर्मा, जो वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में लैब सहायक हैं, ने अकेले बेटे का लालन-पालन किया। मां के सपनों को साकार करने की दिशा में पुरुषोत्तम का यह कदम एक भावनात्मक विजय है।

 

यह भी पढ़ें : IMD अलर्ट: हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ेगा, इन जिलों में होगी भारी बारिश- जानें ताजा अपडेट

परिवार ने दिया साथ

पुरुषोत्तम के दादा सोम दत्त शर्मा क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित हैं। चाचा रमाकांत और शशिकांत ने भी उनके पालन-पोषण में अहम भूमिका निभाई। उनकी बड़ी बहन रोहिणी शर्मा संस्कृत में पीएचडी कर रही हैं और दोनों भाई-बहन अपने मामा डॉ. मनोज शर्मा (MHRD के पूर्व रिसोर्स पर्सन) से मार्गदर्शन लेते रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस सख्त: आपदा में झूठी अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज होगी FIR, मिलेगी सजा

गांव के IAS भी बने प्रेरणा

पुरुषोत्तम को अपने ही गांव के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेन्द्र शर्मा (गुजरात कैडर) से भी प्रेरणा मिलती रही है। अब गांववासियों की नज़र में पुरुषोत्तम अगली पीढ़ी के लिए एक प्रेरक चेहरा बन चुका है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख