#हिमाचल

July 23, 2025

हिमाचल : 10 महीने की मासूम नितिका के लिए उमड़ा ममता का सैलाब, 200 परिवार कर चुके आवेदन

प्रशासन करेगा एफडीआर, सैनिक स्कूल ने ली पढ़ाई की ज़िम्मेदारी

शेयर करें:

Nitika Saraj,

मंडी। 10 महीने की उम्र में अपने माता-पिता और दादी को एक ही रात में खो चुकी नन्ही नितिका अब सिर्फ एक बच्ची नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल की बेटी बन चुकी है। मंडी जिले के सराज क्षेत्र की इस बच्ची को गोद लेने वालों की कतार हर दिन लंबी होती जा रही है। नितिका के घर में मातम है, मगर बाहर लोग हैं जो उसे अपनी गोद में लेने को तैयार खड़े हैं।

 

हर दिन 3 से 4 परिवार कर रहे हैं संपर्क


नितिका की बुआ किरणा देवी और नानी के अनुसार, 21 जुलाई तक 200 से अधिक लोग या परिवार नितिका को गोद लेने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। प्रदेश भर से हर दिन 3 से 4 लोग प्रशासन या परिवार से संपर्क कर बच्ची को गोद लेने की बात कर रहे हैं। हालांकि, फिलहाल नितिका के रिश्तेदार किसी को भी बच्ची सौंपने के लिए तैयार नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें : IMD अलर्ट: हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ेगा, इन जिलों में होगी भारी बारिश- जानें ताजा अपडेट

 

बुआ की गोद बनी अस्थायी आश्रय


फिलहाल नितिका अपनी बुआ किरणा देवी की गोद में पल रही है, जो शिकावरी गांव में रहती हैं। बुआ और नानी ने बच्ची की परवरिश की जिम्मेदारी संभाली है। बीते 30 जून व पहली जुलाई की रात को आई बारिश और भूस्खलन की त्रासदी ने नितिका के पिता रमेश कुमार, मां राधा देवी और दादी पूर्णो देवी को छीन लिया था।

 

1.88 लाख से ज्यादा की मदद


नितिका के लिए अब तक करीब 1.88 लाख रुपये की नकद सहायता पहुंच चुकी है, जो विभिन्न दानियों और रिश्तेदारों ने दी है। इसे बैंक खाते में जमा किया जा रहा है। शिमला जिले के एक व्यक्ति और एक सैनिक स्कूल ने नितिका की चौथी कक्षा के बाद की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बचपन में ही छिन गया था पिता का साया- बेटे ने मां के संघर्षों का रखा मान, पास की JRF परीक्षा

 

हर महीने 1000 रुपये की सहायता देंगे सुनील


सिरमौर जिला के बांदल गांव के सुनील गोसाइक ने ऐलान किया है कि वह नितिका के 18 साल पूरे होने तक हर महीने 1000 रुपये उसकी पढ़ाई और जरूरतों के लिए बैंक खाते में जमा करेंगे।

 

प्रशासन बनाएगा FDR, 18 की उम्र में मिलेगा लाभ


एसडीएम गोहर विचित्र सिंह ठाकुर ने कहा है कि नितिका के माता-पिता की बीमा या क्लेम राशि की एफडीआर (स्थायी जमा राशि) बनाई जाएगी। यह एफडीआर 18 वर्ष की उम्र पूरी करने पर ब्याज समेत नितिका को सौंपी जाएगी।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख