#उपलब्धि

November 4, 2025

हिमाचल के दो सगे भाइयों ने किया कमाल : CA बन पूरा की अकाउंटेंट पिता की दिली-ख्वाहिश

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर लिया

शेयर करें:

CA Exam Himachal News Nahan

सिरमौर। मेहनत वो चाबी है जो हर ताले को खोल देती है, जिसे अपने सपनों पर भरोसा हो- मंजिल खुद बोल देती है। हिमाचल प्रदेश के शांत और खूबसूरत शहर नाहन से प्रेरणा से भरी एक कहानी सामने आई है- ऐसी कहानी जो बताती है कि सपने अगर सच्चे हों और इरादे मजबूत, तो कोई परीक्षा मुश्किल नहीं रहती।

दो सगे भाइयों ने किया कमाल

इस कहानी के नायक हैं दो सगे भाई-निकुंज बंसल और सौभाग्य बंसल, जिन्होंने अकाउंट्स के क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से परिवार का नाम रोशन किया है। बड़े बेटे निकुंज बंसल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शादी से लौट रहे थे घर, पैरापिट से टकराई कार- महिलाओं की चीखों से दहला इलाका

पहले प्रयास में CA बने निकुंज

यह उपलब्धि न केवल उनके समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और दिशा सही, तो मंजिल दूर नहीं रहती। CA की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है, जहां अधिकतर छात्रों को कई प्रयासों के बाद सफलता मिलती है। मगर निकुंज ने अपनी लगन और निरंतर अभ्यास से यह बाधा पहली बार में पार कर ली।

छोटे भाई सौभाग्य ने भी रचा कमाल

बड़े भाई के नक्शे-कदम पर चलते हुए सौभाग्य बंसल ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने भी अकाउंट्स परीक्षा पहले ही अटेम्प्ट में शानदार अंकों से पास की है और अब CA फाइनल की तैयारी में जुट गए हैं। उनका सपना है कि जल्द ही वह भी अपने भाई की तरह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर पिता का सिर गर्व से ऊंचा करें।

यह भी पढ़ें : शिक्षक हैं या शैतान? स्टूडेंट को किया टॉर्चर- पैंट में डाला बिच्छू, कान का पर्दा भी फाड़ दिया

पिता की अधूरी इच्छा को बेटों ने किया पूरा

इस सफलता के पीछे एक भावनात्मक कहानी छिपी है। पिता संजीव बंसल, जो एक अकाउंट्स मैनेजर हैं, कभी खुद सीए बनना चाहते थे। लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें यह सपना पूरा करने का मौका नहीं दिया।

पिता की आंखों में गर्व और खुशी

जीवन की जिम्मेदारियों और सीमाओं के बीच वह सपना अधूरा रह गया। आज उनके दोनों बेटों ने वही सपना साकार कर दिया और यही इस परिवार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। बेटों की सफलता देखकर पिता की आंखों में गर्व और खुशी दोनों झलकते हैं।

यह भी पढ़ें : जयराम बोले- केंद्र ने 4500 करोड़ दिया आपदा फंड, सुक्खू सरकार ने 300 करोड़ किया खर्च

मां के त्याग और आशीर्वाद से साकार हुआ सपना

मां सोनाली बंसल, जो गृहिणी हैं, ने अपने बेटों की हर सफलता में मौन सहारा बनकर योगदान दिया। उन्होंने दिन-रात बच्चों के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाया, ताकि वे पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकें। निकुंज और सौभाग्य दोनों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

“हमारी सफलता, मां-बाप के विश्वास की जीत है”

दोनों भाइयों ने कहा कि अगर माता-पिता का अटूट विश्वास और त्याग न होता, तो यह उपलब्धि असंभव थी। उनका कहना है कि हर सफलता के पीछे मां की दुआ और पिता का धैर्य होता है और वही असली प्रेरणा का स्रोत है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप जीत की खुशी में CM सुक्खू का बड़ा ऐलान- रेणुका को 1 करोड़ से सम्मानित करेगी सरकार

नाहन से पूरे प्रदेश के लिए मिसाल

निकुंज और सौभाग्य की यह उपलब्धि नाहन शहर के साथ-साथ पूरे हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए एक मिसाल है। जहां आज के समय में युवा दिशा खोजने में उलझे रहते हैं, वहीं इन दोनों भाइयों ने दिखा दिया कि मंजिल उन्हें ही मिलती है जो मेहनत को आदत बना लेते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख