#हादसा
November 4, 2025
हिमाचल : शादी से लौट रहे थे घर, पैरापिट से टकराई कार- महिलाओं की चीखों से दहला इलाका
कार में सवार थी तीन महिलाएं और दो पुरुष
शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दिल-दहला वाला हादसा पेश आया है। यहां पर शादी समारोह से घर लौट रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त कार में तीन महिलाओं समेत 6 लोग सवार थे।
इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। जबकि, उसमें सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीते कल देर शाम को हमीरपुर-शिमला हाईवे के ऊपर टियाले-दे-घट के पास पेश आया है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग चमनेड़ ग्राम में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
जहां से वापस धगोटा लौटते वक्त टियाले-दे-घट के पास उनकी कार पैरापिट से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप जीत की खुशी में CM सुक्खू का बड़ा ऐलान- रेणुका को 1 करोड़ से सम्मानित करेगी सरकार
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सभी घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए हमरीपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर कार सवार दो पुरुषों ने दम तोड़ दिया। जबकि, तीनों महिलाओं समेत एक पुरुष अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। हादसे के बाद महिलाएं सदमे में हैं।
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों पुरुष अमनेड़ के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान-
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पंचायत का तकनीकी सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस ने की कार्रवाई