#उपलब्धि

June 13, 2025

HPU ने जारी किया BSC फाइनल ईयर का रिजल्ट- मानसी शर्मा ने किया टॉप, बनना चाहती IAS

रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई करती थी मानसी शर्मा

शेयर करें:

Topper Mansi Sharma

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने BSC फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार का परीक्षा परिणाम 86.99 प्रतिशत रहा है, जिसमें कुल 2,890 विद्यार्थियों में से 2,143 ने सफलता हासिल की है।

हिमाचल की टॉपर बनी मानसी

इस साल बिलासपुर डिग्री कॉलेज की छात्रा मानसी शर्मा ने इसमें टॉप किया है। मानसी ने 9.65 CGPA हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। मानसी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे बिलासपुर क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण भी बना है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने दी राहत : जल्द बढ़ने जा रहा इस फसल का MSP, किसानों की होगी चांदी ही चांदी

IAS बनना चाहती हैं मानसी

मानसी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उनका सपना IAS अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना है। मानसी की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च पाठशाला बरोही और जमा दो की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा से हुई है।

रोजाना 6 घंटे करती थी पढ़ाई

उन्होंने बताया कि कॉलेज से आने के बाद वो हर दिन करीब 6 घंटे पढ़ाई करती थीं। उनके पिता नरेश कुमार एम्स बिलासपुर में सेनिटाइजेशन अटेंडेंट हैं और माता बंदना एक गृहिणी हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पंजाब के राज्यपाल और पत्नी की बिगड़ी तबीयत, रात में 2 बार काटे IGMC के चक्कर

हरप्रीत बनी सेकंड टॉपर

वहीं, बिलासपुर डिग्री कॉलेज की ही हरप्रीत कौर ने 9.37 CGPA के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। तीसरे स्थान पर रहे सौरव शर्मा, जिन्होंने 9.27 CGPA हासिल की और वह स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज, घुमारवीं के छात्र हैं।

टॉप-10 की लिस्ट-

  • चौथा स्थान

मुस्कान- 9.25 CGPA (अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज सुन्नी, शिमला)

खुशवीर कौर- 9.25 CGPA (ऊना डिग्री कॉलेज)

  • पांचवां स्थान

संजना देवी- महाराणा प्रताप कॉलेज अंब

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस का सख्त एक्शन- रातभर नाकाबंदी कर काटे 100 बसों के चालान, लाखों का लगाया जुर्माना

  • छठा स्थान

प्रांशुल- सिद्धार्थ कॉलेज नादौन

  • सातवां स्थान

मोनिका- सिद्धार्थ कॉलेज नादौन

  • आठवां स्थान

साहिल ठाकुर- NSCBM हमीरपुर

यह भी पढ़ें : हिमाचल के टोल बैरियर पर हरियाणा पुलिस के ASI की गुंडागर्दी, होमगार्ड जवान पर तान दी पिस्टल

  • नौवां स्थान

सौरव धीमान- गौतम कॉलेज हमीरपुर

  • दसवां स्थान

कविता- नालागढ़ कॉलेज

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख