#विविध

June 13, 2025

हिमाचल पुलिस का सख्त एक्शन- रातभर नाकाबंदी कर काटे 100 बसों के चालान, लाखों का लगाया जुर्माना

कई बसों में गंभीर खामियां पाई गईं हैं

शेयर करें:

100 Tourists Vehicle Challan

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ के साथ-साथ अवैध रूप से चल रही लग्जरी बसों की आवाजाही चिंता का विषय बनती जा रही है। ऐसे में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

टूरिस्ट बसों पर पुलिस की कार्रवाई

खासतौर पर वॉल्वो, टूरिस्ट और पैसेंजर बसें बिना परमिट और नियमों की अनदेखी करते हुए सड़कों पर दौड़ रही हैं। इन पर नकेल कसने के लिए RTO फ्लाइंग स्क्वाड कुल्लू ने बीती रात मंडी से पंडोह के बीच एक विशेष अभियान चलाकर सख्ती से कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पंजाब के राज्यपाल और पत्नी की बिगड़ी तबीयत, रात में 2 बार काटे IGMC के चक्कर

100 से अधिक बसें पकड़ी गईं

विंद्रावणी और पंडोह के पास तैनात फ्लाइंग स्क्वाड की टीमों ने रात में वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान दस्तावेजों की वैधता, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और वाहन की तकनीकी स्थिति की बारीकी से जांच की गई।

बसों में पाई गई गंभीर खामियां

ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा के अनुसार, कई बसों में गंभीर खामियां पाई गईं। कई वोल्वो और टूरिस्ट बसें बिना वैध रूट परमिट के संचालित हो रही थीं। कुछ वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं थी, वहीं कुछ बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र और टैक्स भुगतान के दौड़ते पाए गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल टीमेट मामले में अधिकारियों के खिलााफ FIR, ड्यूटी के वक्त करंट लगने से थम गई थी सांसें

बसों के काटे गए चालान

इसके अलावा कुछ बसों में गैर-कानूनी तरीके से प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड लाइट्स लगी थीं, जो ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं। इन सभी मामलों में करीब 100 चालान काटे गए। मौके पर ही 2 लाख 72 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि बाकी चालान संबंधित कार्यालय में भुगतान के लिए भेजे गए हैं।

सैलानियों की भीड़ और बढ़ती लापरवाही

पर्यटन सीजन जोरों पर है और हर दिन कुल्लू और मनाली में सैकड़ों सैलानी पहुंच रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में टूर ऑपरेटर अवैध रूप से वोल्वो और लग्जरी बसों का संचालन कर रहे हैं। अनुमान है कि रोजाना लगभग 300 वोल्वो बसें कुल्लू पहुंचती हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश के पास वैध रूट परमिट नहीं होता।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार से जा रहे पांच दोस्तों के साथ हुई अनहोनी- दो ने तोड़ा दम- 3 की हालत गंभीर

नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा ने स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट सीजन में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और फ्लाइंग स्क्वाड की टीमें नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाते रहेंगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख