#उपलब्धि

September 7, 2025

हिमाचल : सूबेदार मेजर का बेटा बना लेफ्टिनेंट, पिता को वर्दी में देख जागा सेना में जाने का जुनून

शिक्षा और परिश्रम की प्रेरणादायक यात्रा

शेयर करें:

Lieutenant Akhil

कांगड़ा। कहते हैं कि हौसलों की उड़ान जब आसमान छू लेती है, तो गांव-गांव की मिट्टी भी गौरव से महकने लगती है, जिसके सीने में देशभक्ति की ज्वाला हो प्रखर, वो हर राह कठिनाइयों को पार कर लेता है।

गांव का बेटा बना लेफ्टिनेंट

इन्हीं शब्दों को बखूबी चरितार्थ करता है कांगड़ा जिले के होनहार बेटे अखिल का जीवन। अखिल ने भारतीय सेना में शामिल होकर अपने गांव और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अखिल सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गांव के बेटे ने NET/JRF में कई स्टूडेंट्स को पछाड़ा, देशभर में चमकाया माता-पिता का नाम

खुशी से भावुक हुए माता-पिता

लंबागांव खंड की कोसरी पंचायत के होनहार युवा अखिल ने सेना में कमीशन पास कर लेफ्टिनेंट की गौरवशाली उपाधि हासिल की है। इस कामयाबी के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। अखिल की इस सफलता के बाद उनके माता-पिता खुशी से भावुक हो गए। अखिल के पिता का कहना है कि उनके पिता ने उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

बचपन का सपना किया साकार

अखिल ने बचपन से ही अनुशासन और लगन को अपनी ताकत बनाया। उन्होंने बचपन में सेना में अफसर बनने का सपना संजोया और कठिन परिश्रम से उसे साकार कर दिखाया। उन्होंने जमा दो तक की पढ़ाई आर्मी स्कूल, योल से पूरी की। यहीं से उनमें सैनिक जीवन की अनुशासित झलक स्पष्ट होने लगी थी। इसके बाद अखिल ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) हमीरपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने बिना कोचिंग के NET/JRF किया क्वालीफाई, देशभर में पाया तीसरा रैंक

परिवार का गौरव और प्रेरणा

अखिल की इस सफलता के पीछे परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है। उनके पिता सूबेदार मेजर के पद से भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उन्होंने बेटे को बचपन से ही अनुशासन और देशभक्ति की राह दिखाई।

पिता की वर्दी को देख जागा जुनून

वहीं, अखिल की माता एक गृहिणी हैं, जिन्होंने बेटे को हमेशा शिक्षा और संस्कार की मजबूत नींव दी। माता-पिता का आशीर्वाद और प्रेरणा ही अखिल की इस बड़ी उपलब्धि का आधार बनी। अखिल के परिजनों ने बताया कि बचपन से ही जब भी वो अपने पिता को वर्दी में देखता था तो हमेशा कहता था कि एक दिन वो भी बड़ा अफसर बनेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को लेफ्टिनेंट की वर्दी में देख भावुक हुआ फौजी पिता, सैल्यूट कर लगाया गले

क्षेत्र में उमंग और गर्व की लहर

अखिल के लेफ्टिनेंट बनने की खबर जैसे ही क्षेत्र में पहुंची, कोसरी पंचायत में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि अखिल ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है। युवाओं के लिए वह प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं, जिन्होंने साबित किया है कि मेहनत और लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख