#उपलब्धि

September 7, 2025

हिमाचल : गांव के बेटे ने NET/JRF में कई स्टूडेंट्स को पछाड़ा, देशभर में चमकाया माता-पिता का नाम

PHD और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की ओर कदम

शेयर करें:

Rajat Kumar

हमीरपुर। किसी ने क्या खूब लिखा है कि मेहनत की राह पर चलता है वही, जो सितारों को भी छू लेता है कभी, जुनून और हौंसले का संगम जब हो जाए, तो सफलता कदम चूमने चली आती है। ऐसे ही कुछ कर दिखाया है हमीरपुर जिले के लाल रजत कुमार ने।

देशभर में 126वां रैंक किया हासिल

नादौन उपमंडल की कुठार पंचायत के निवासी रजत कुमार ने प्रतिष्ठित CSIR-NET परीक्षा में देशभर में 126वां रैंक हासिल कर नया इतिहास रच दिया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने बिना कोचिंग के NET/JRF किया क्वालीफाई, देशभर में पाया तीसरा रैंक

PHD और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की ओर कदम

रजत अब CSIR संस्थान के तहत लाइफ साइंस में PHD करेंगे और साथ ही जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के रूप में अपना शोध कार्य शुरू करेंगे। यह उपलब्धि उनके मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयास का परिणाम है।

शिक्षा का संघर्षपूर्ण लेकिन प्रेरणादायक सफर

रजत ने अपनी शिक्षा यात्रा छोटे से गांव से शुरू की। प्रारंभिक पढ़ाई उन्होंने भगवती स्कूल, जलाड़ी से की। इसके बाद सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जलाड़ी से मैट्रिक और जमा दो की पढ़ाई पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए वे नादौन कॉलेज पहुंचे, जहां से उन्होंने स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद हमीरपुर कॉलेज से MSC (वनस्पति विज्ञान) की पढ़ाई कर अपने शैक्षणिक सफर को नई ऊंचाई दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को लेफ्टिनेंट की वर्दी में देख भावुक हुआ फौजी पिता, सैल्यूट कर लगाया गले

परिवार का गौरव और आशीर्वाद

रजत के पिता अशोक कुमार और माता मीना रानी बेटे की इस कामयाबी से गदगद हैं। उनका कहना है कि रजत बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर और मेहनती रहा है। वहीं, रजत की बहन अमीशा भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी हैं और अंग्रेज़ी विषय में एमए की डिग्री हासिल कर चुकी हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख