#हादसा

April 2, 2025

हिमाचल: परिवार को बेसहारा छोड़ गया 25 वर्षीय युवक, रात भर घर के पास खाई में पड़ा रहा

घर से काम पर गया युवक खाई में गिरा, रात भर वहीं पड़ा रहा

शेयर करें:

Himachal Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। यह हादसे उस समय और भी ज्यादा दुखद हो जाते हैं। जब किसी परिवार का जवान बेटा इन हादसों में अपनी जान गंवा देता है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां माता पिता के जवान बेटे की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है।

परिवार का छिन गया सहारा

मामला चंबा जिला के रिंडा पंचायत के धनेई गांव से सामने आया है। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय अनु कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव धनेई डाघकर सरू जिला चंबा के रूप में हुई है। युवक की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका जवान बेटा अब इस दुनिया में नही है। बेटे के शव को देख कर उसकी मां तो बेसुध हो गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 300 चिट्टा तस्करों की संपत्ति पर चलेगा "बुलडोजर", अब जब्त नहीं करेगी सरकार

आर्थिक बढ़ाने को कर रहा था मजदूरी

मिली जानकारी के अनुसार अनु कुमार अपने घर की आर्थिकी बढ़ाने के लिए मेहनत मजदूरी करने लगा था। बीते रोज मंगलवार को भी वह घर से सुबह काम पर निकला था। लेकिन शाम को वह वापस घर नहीं पहुंचा। काफी समय तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंजाबी समेत दो चिट्टा तस्कर गिरफ्तार, एक बहुत दिनों से था पुलिस रडार पर

रात भर खाई में पड़ा रहा, सुबह लगा पता

इसी बीच आज बुधवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर एक गहरी खाई में अनु कुमार गिरा मिला। रास्ते से गुजर रहे एक शख्स की नजर खाई में पड़े युवक पर पड़ी। जिसकी सूचना उसने तुरंत ही अनु कुमार के परिजनों को दी। परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे और खाई में उतरे। लेकिन तब तक अनु कुमार की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नेपाली ने किया कांड, साथी को बगीचे में तड़पता छोड़ भागा- पुलिस कर रही तलाश

पुलिस कर रही मामले की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि पैर फिसलन से युवक खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है। अनु की मौत से उसका परिवार गहरे सदमे में है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख