#अपराध
April 2, 2025
हिमाचल : नेपाली ने किया कांड, साथी को बगीचे में तड़पता छोड़ भागा- पुलिस कर रही तलाश
शराब के नशे में हत्या की आशंका
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के ठियोग थाना क्षेत्र में एक नेपाली युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुशील के रूप में हुई है, जबकि हत्या का आरोप पारस राम नाम के नेपाली मूल के व्यक्ति पर है। संजीव कुमार नाम के स्थानीय निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने करीब 15 दिन पहले पारस राम को अपने बगीचे में काम करने के लिए रखा था। पारस राम संजीव के घर के पास ही एक तंबू में रहता था और बगीचे की देखभाल करता था।
संजीव कुमार के अनुसार, 31 मार्च की सुबह 10 बजे पारस राम ने ठियोग बाजार जाने की बात कहकर तंबू छोड़ा था। अगले दिन यानी 1 अप्रैल की सुबह 9 बजे जब संजीव कुमार अपने बगीचे की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने पारस राम के तंबू के पास सुशील को खून से लथपथ बेहोश पड़ा देखा। वहीं जब ये देख संजीव ने पारस राम को आवाज दी, लेकिन वह तंबू में मौजूद नहीं था।
हत्या की सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस का मानना है कि वह अभी ठियोग या आसपास के इलाके में ही कहीं छिपा हो सकता है।
प्राथमिक जांच में हत्या की वजह आपसी विवाद और नशे की हालत में झगड़ा बताया जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हत्या पहले से सुनियोजित थी या फिर अचान
क गुस्से में यह अपराध हुआ। ठियोग पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी आरोपी के बारे में जानकारी देने की अपील की है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।