#हादसा

November 10, 2025

दोस्त संग पहली बार हिमाचल घूमने आए युवक की बाइक क्रैश बरियर से टकराई, तेज रफ्तार ने छीनी सांसें

हिमाचल में पंजाब के पर्यटक युवक ने त्यागे प्राण, दोस्त संग आया था घूमने

शेयर करें:

Road Accident bilaspur

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक पर्यटन युवक की तेज रफ्तार बाइक क्रैश बैरियर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था,कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने एक परिवार को कभी ना भूलने वाले गम दे दिए। घर से घूमने निकले इस युवक की अब लाश ही घर पहुंचेगी। जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

मनाली घूमने आए युवक की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार जालंधर से दो युवक अपनी अपनी बाइक पर हिमाचल प्रदेश के मनाली घूमने आए थे। यहां की हसीन वादियों में घूमने के बाद जब दोनों युवक वापस लौट रहे थे, तभी बिलासपुर में एक युवक की तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा आज सोमवार को बिलासपुर जिला के कीरतपुर नैरचौक फोरलेन पर ऋषिकेश के पास बाइक सवार की तेज रफ्तार के चलते हुआ है। 

यह भी पढ़ें: मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों पर हिमाचल सरकार करेगी पैसों की बारिश- करोड़ों में मिलेगी राशि

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते ही बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और उसकी बाइक क्रैश बैरियर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक टक्कर के बाद अपनी लेन पार करते हुए दूसरी लेन में जा पहुंची, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय साहिल दीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी परजैनकलां तहसील शाहकोट जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है।

मनाली से लौटते वक्त हुआ हादसा

साहिल दीप 7 नवंबर को अपने गांव के दोस्त के साथ मनाली घूमने गया था। दोनों अपनी.अपनी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर निकले थे। सोमवार की सुबह वे घर लौट रहे थे। ऋषिकेश के पास पहुंचते ही साहिल की बाइक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने क्रैश बैरियर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक उछलकर दूसरी लेन में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन तब तक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : 10वीं में नहीं होगा कोई भी छात्र फेल, सरकार ने तैयार किया नया प्लान

ओवरस्पीड बना हादसे का कारण

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बाइक अत्यधिक गति से चलाई जा रही थी। नियंत्रण खोने के बाद ही यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : गांव की बेटी बनी अफसर, माता-पिता ने खुशी में बांटे लड्डू; मनाया जश्न

बढ़ते हादसे दे रहे चेतावनी

हिमाचल की घुमावदार सड़कों पर पिछले कुछ महीनों में ओवरस्पीडिंग से होने वाले हादसों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। विशेष रूप से पर्यटन स्थलों से लौटते वक्त बाइक सवार युवा तेज रफ्तार का रोमांच लेते हुए जान गंवा रहे हैं। यातायात विभाग के अनुसार राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों में बड़ी संख्या दोपहिया वाहन चालकों की होती है।

यह भी पढ़ें: रेणुका ठाकुर को गांववालों ने पहनाया चांदी का ताज, मां से गले लग खूब रोई विश्व चैंपियन

परिजनों में मातम

साहिल दीप सिंह की असमय मौत की खबर मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि वह बेहद हंसमुख और मिलनसार युवक था, जो पहली बार दोस्तों के साथ मनाली घूमने गया था। किसी को यह अंदेशा नहीं था कि यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित होगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख