#हादसा
December 20, 2025
हिमाचल: बिना चालक दौड़ी कार, दूसरी को मारी टक्कर; दोनों 100 फीट गहरी खाई में गिरी; Video
वाहन चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे एक बार फिर चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में जरा.सी लापरवाही किस तरह बड़े हादसे में बदल सकती है, इसकी बानगी कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में देखने को मिली, जहां दो पर्यटक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। इस घटना ने वाहन चालकों की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के अंतिम गांव तोष में यह घटना शनिवार सुबह सामने आई। जानकारी के अनुसार गांव के पास दो पर्यटक वाहन सड़क किनारे खड़े किए गए थे। इनमें से एक वाहन पंजाब नंबर का था, जिसे चालक ने स्टार्ट हालत में छोड़ दिया और स्वयं बाहर खड़ा हो गया। वहीं हादसे का शिकार हुआ दूसरा वाहन उत्तराखंड का बताया जा रहा है। यह दोनों वाहन एक साथ देखते ही देखते कुछ पलों में गहरी खाई में जा गिरे।
हादसे का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ... https://www.facebook.com/share/v/1HzbArfnJg/
यह भी पढ़ें :धर्मशाला लैंड स्कैम में अब ED की एंट्री: नेता-बिजनेसमैन सब नपेंगे, ब्लैक मनी से जुड़े तार
बताया जा रहा है कि दोनों वाहन सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान पंजाब के शख्स ने अपने वाहन को स्टार्ट किया और खुद गाड़ी से बाहर आकर खड़ा हो गया। इसी दौरान कार अचानक चल पड़ी और सामने खड़ी कार से जा टकराई। इस हादसे में दोनों वाहन खाई में जा गिरे। गनीमत रही कि दोनों वाहनों में कोई भी शख्स नहीं बैठा था, जिसके चलते किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे में दोनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ है।
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे बिना ड्राइवर के खड़ी गाड़ी अचानक चल पड़ी और एक के बाद एक दोनों वाहन खाई में समा गए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को सूचना दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बिन मां-बाप पशुओं संग झोंपड़ी में रहने को मजबूर 4 मासूम, अब CM सुक्खू बनेंगे इनका सहारा
हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना हिमाचल में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों की एक और कड़ी मानी जा रही है। विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन स्टार्ट हालत में छोड़ना, हैंडब्रेक न लगाना और ढलान पर सावधानी न बरतना अक्सर गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। पर्यटन सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन पहाड़ी सड़कों की परिस्थितियों से अनजान चालक कई बार लापरवाही कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा बड़े हादसों के रूप में सामने आता है।
https://www.facebook.com/reel/844354511910659
प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे पहाड़ी इलाकों में वाहन पार्क करते समय विशेष सतर्कता बरतें। हैंडब्रेक का सही इस्तेमालए गाड़ी को गियर में लगाकर खड़ा करना और ढलान पर पहियों के आगे पत्थर लगाना जैसी सावधानियां अपनाकर ऐसे हादसों से बचा जा सकता है।