#हादसा
June 26, 2025
BIG BREAKING : हिमाचल : बेकाबू ट्रक पलटा- नीचे दबने से दो के निकले प्राण, कुछ की हालत बेहद नाजुक
ट्रक का बिगड़ा बैलेंस- कई लोग पहुंचे अस्पताल
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां ऊना-गढ़शंकर रोड पर बाथड़ी के पास दो ट्रकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन बना हुआ है। घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक ऊना से गढ़शंकर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाथड़ी पहुंचते ही ट्रक ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और उसकी दूसरे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों के टकराते ही एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया।
इस हादसे में दो लोग ट्रक के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई। जबकि, कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं- जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि घायल भारी-भरकम ट्रक के नीचे दब गए थे। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों और बचाव दल की मदद से कड़ी मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।