#हादसा

March 7, 2025

हिमाचल : झील में समाया ट्राला, अंदर बैठे थे तीन लोग; मची चीख-पुकार

कंपनी की पोकलेन मशीन लेकर जा रहा था ट्राला

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। स्वाराघाट के मेहला में एक ट्राला हादसे का शिकार हो गया है। ट्राला गोबिंद सागर झील में समा गया है। हादसे के वक्त ट्राले में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे।

चालक की मौत, दो घायल

इस दर्दनाक हादसे में एक ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, हेल्पर और अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि हादसा कंपनी की गलती के कारण पेश आया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस रेन शेल्टर में बुजुर्ग ने बनाया था आशियाना, उसी में त्याग दिए प्राण

पोकलेन मशीन लेकर जा रहा था ट्राला

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीते कल देर रात को पेश आया है। ट्राला चालक हेल्पर और एक अन्य व्यक्ति के साथ ट्राला नंबर HP04TT-7377 पर थापना से मेहला रेलवे साइट की ओर जा रहा था। उसने ट्राले पर भानुपल्ली-बेरी रेलवे निर्माण में लगी मैक्स कंपनी की पोकलेन मशीन लोड की हुई थी। इसी दौरान बागछाल पुल के पास चढ़ाई में चालक से ट्राला अनियंत्रित हो गया और ट्राला सड़क पर पलट गया।

झील में समाया ट्राला

इस हादसे में पोकलेन मशीन सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे अटक गई। मगर ट्राला पलटते हुए  गोबिंद सागर झील में समा गया। हादसे में ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, ट्राले में सवार दोनों अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सनकी ससुर का कारनामा, खेतों में घुसे बंदर- बहु और पोतियों पर बरसाए डंडे

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही मृतक और घायलों के परिजनों को भी हादसे के लिए सूचित कर दिया। ट्राला चालक की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

कंपनी की गलती के कारण गई जान

मृतक के परिजनों ने चालक की मौत का जिम्मेदार मैक्स कंपनी को ठहराया है। उनका कहना है कि चालक की मौत कंपनी की गलती के कारण हुई है। परिजनों का कहना है कि अगर कंपनी से उचित मुआवजा या सहयोग नहीं मिला तो वो लोग कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और कंपनी का पूरा काम ठप्प कर देंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कंपनी संचालकों ने मां-बाप से छीन ली जवान बेटी- जानें क्या है पूरा मामला

फिलहाल, पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए AIIMS अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है। साथ ही दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। मृतक की पहचान देवी राम उर्फ बेबी के रूप में हुई है- जो कि खुरणी, बिलासपुर का रहने वाला था।

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए SP बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख