#अपराध
March 7, 2025
हिमाचल : जिस रेन शेल्टर में बुजुर्ग ने बनाया था आशियाना, उसी में त्याग दिए प्राण
नहीं हो पाई बुजुर्ग की पहचान, 60-65 साल बताई जा रही उम्र
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां जनपद के सैनिक विश्राम गृह के पास रेन शेल्टर में एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ मिला है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है बुजुर्ग पिछले 15-20 दिनों से इसी क्षेत्र में रह रहा था। बुजुर्ग ने रेन शेल्टर में ही अपना आशियाना बनाया हुआ था। बुजुर्ग दिनभर यहां आसपास घूमता रहता था और रात को रेन शेल्टर में सो जाया करता था।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ स्थानीय लोग रेम शेल्टर के पास से गुजर रहे थे। इस दौरन उन्होंने वहां एक शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुरुआती जांच में बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है। बजुर्ग की उम्र 60 से 65 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। बुजुर्ग कहां का रहने वाला था और उसके परिजनों को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं मिल पाई है। बुजुर्ग की मौत को लेकर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।
माना जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत ठंड के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस टीम को मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट या खरोंच का निशान भी नहीं मिला है। इसके अलावा मृतक के पास से उसका कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है। ऐसे में उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।