#अपराध
March 7, 2025
हिमाचल : सनकी ससुर का कारनामा, खेतों में घुसे बंदर- बहु और पोतियों पर बरसाए डंडे
बहु ने खेतों से नहीं भगाए बंदर, ससुर का घूम गया माथा
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से घरेलू हिंसा का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ससुर ने अपनी ही बहू और पोतियों पर बर्बरता दिखाई। पंचायत पुंदर के वार्ड-5 में हुई इस घटना में ससुर पृथ्थी सिंह ने बांस के डंडे से अपनी बहू की पिटाई कर दी और जब उसकी पोतियों ने रो-रोकर विरोध किया, तो उन्हें भी नहीं बख्शा।
पीड़िता रचना देवी के अनुसार, 4 मार्च को जब वह अपने घर में कपड़े धो रही थी, तो उसके ससुर ने खेतों से बंदर भगाने के लिए कहा। रचना ने बताया कि कुछ महीने पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ था, जिससे उनके लिए दौड़कर बंदरों को भगाना या पत्थर फेंकना संभव नहीं था। जब उन्होंने यह बात कही, तो ससुर पृथ्थी सिंह अचानक आगबबूला हो गए और बांस के डंडे से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
रचना देवी ने आरोप लगाया कि उनकी चीख-पुकार सुनकर उनकी छोटी-छोटी बेटियां बीच-बचाव करने आईं, लेकिन गुस्साए ससुर ने उन मासूम बच्चियों को भी नहीं छोड़ा। रोती-बिलखती पोतियों को भी बेरहमी से पीटा गया जिससे वे बुरी तरह सहम गईं।
पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी को 11 साल हो चुके हैं और इस दौरान कई बार उनके साथ मारपीट की गई है। हालांकि, हर बार पंचायत में मामला उठाने के बाद आरोपी ससुर ने अपनी गलती मानी और समझौता हुआ, लेकिन घरेलू हिंसा का सिलसिला जारी रहा। रचना देवी ने बताया कि यह चौथी बार है जब उनके साथ इस तरह की हिंसा हुई है और अब वह इसे और सहन नहीं कर सकतीं।
लगातार हो रहे उत्पीड़न से तंग आकर रचना देवी ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वह चाहती हैं कि प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करे, ताकि उन्हें और उनकी बेटियों को सुरक्षा मिल सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।