#हादसा
March 7, 2025
हिमाचल : कंपनी संचालकों ने मां-बाप से छीन ली जवान बेटी- जानें क्या है पूरा मामला
कई महीने से फार्मा कंपनी की लेबर टीम में काम कर रही थी युवती
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से दुखद खबर सामने आई है। बद्दी क्षेत्र में स्थित एक फार्मा कंपनी में एक 19 वर्षीय युवती लिफ्ट की चपेट में आ गई है। इस हादसे में लिफ्ट के लिए लगाए गए बैलेंस की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि लड़की ठेकेदार के अधीन काम करने वाली लेबर टीम का हिस्सा थी। कंपनी में वो श्रमिक के रूप में कार्यरत थी। लड़की पिछले कई महीने से फार्मा कंपनी में काम कर रही थी।
जानकारी के अनुसार, फार्मा कंपनी में अभी कुछ दिन पहले ही सीढ़ियों के साथ लिफ्ट बनाई गई थी। लिफ्ट के दूसरी ओर से बैलेंस वेट लगाया गया था। मगर लिफ्ट को अभी चारों ओर से कवर नहीं किया गया था।
मजदूरों ने बताया कि जैसे ही लिफ्ट ऊपर की ओर जाती है तो उसके दूसरी ओर लगा बैलेंस वेट नीचे आ जाता है। उन्होंने बताया कि युवती सीढ़ी पर चढ़कर लिफ्ट को ऊपर जाते हुए देख रही थी। इसी दौरान बैलेंस वेट स्पीड से नीचे की ओर आते हुए उसके सिर पर लग गया। बैलेंस वेट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान प्रिया के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के रहने वाली थी। जवान बेटी की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि हादसा कंपनी संचालकों की लापरवाही के कारण पेश आया है। कंपनी संचालकों ने लिफ्ट का काम पूरा हुए बिना ही उसे चालू कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए ASP बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस टीम ने कंपनी संचालकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि कंपनी संचालकों की लापरवाही के कारण उन्होंने अपनी जवान बेटी को खो दिया है।