#हादसा

October 18, 2025

हिमाचल: बिल्ली ने काटा रास्ता....! बीच सड़क पलट गया गत्ते से भरा ट्रक; चालक सहित दो थे सवार

गत्ते से लदा ट्रक सड़क किनारे पलटा, लगा लंबा जाम

शेयर करें:

Sirmaur-Truck-overturned

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बीच बीती रात एक और दुर्घटना ने बड़ा संकट पैदा कर दिया। सिरमौर जिले के सराहां के पास टिक्कर इलाके में एक गत्ते से लदा ट्रक अचानक पलट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन यह घटना न केवल वाहन चालकों के लिए सतर्कता का संदेश है, बल्कि राज्य में सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों की समस्या पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

बिल्ली को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा

घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 907 पर उस समय हुई जब एक ट्रक नाहन से सोलन की ओर जा रहा था। जैसे ही यह ट्रक सराहां बाईपास पार कर टिक्कर क्षेत्र के पास पहुंचा, सड़क पर अचानक एक बिल्ली सामने आ गई। जानवर को कुचलने से बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। इससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल का जवान जम्मू में हुआ शहीद, रिटायरमेंट को बचे थे कुछ माह; 9 साल का है बेटा

बाल बाल बची चालक की जान

ट्रक में सवार चालक और क्लीनर को मामूली चोटें आईं। दोनों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सराहां सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू की। पच्छाद थाना प्रभारी जय सिंह ने घटना की पुष्टि की है। हालांकिए अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

 

यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य की इमोशनल अपील, बोले- अब मुझे राजा या टिक्का न कहें, समय बदल चुका है

कुछ देर के लिए बाधित रहा यातायात

दुर्घटना के बाद ट्रक सड़क किनारे पलटा हुआ थाए जिससे कुछ समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। बाद में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से रास्ता साफ कराया गया।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का मास्टर स्ट्रोक : बिजली सब्सिडी नीति में बड़ा बदलाव- जल्द होगा लागू

सड़कों पर जानवर बन रहे खतरा

यह पहली बार नहीं है जब हिमाचल में आवारा जानवरों की वजह से कोई बड़ा हादसा हुआ हो। बीते कुछ वर्षों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। आवारा कुत्ते, गायें, सांड और अब बिल्लियों तक की संख्या सड़कों पर इतनी अधिक हो गई है कि ये चलते वाहनों के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। सराहां और टिक्कर क्षेत्र के लोगों ने इस घटना के बाद प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील स्थानों पर साइन बोर्ड, स्पीड कंट्रोल व्यवस्था और नियमित पशु नियंत्रण की व्यवस्था की जाए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख