#हादसा
December 4, 2025
दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आया था युवक, पहाड़ी से गिरा- अब घर लौटेगी देह
परिजनों को फोन पर मिली बेटे की खबर
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटक स्थल धर्मशाला में एक दर्दनाक हादसे ने पर्यटन के रोमांच को मातम में बदल दिया। मैक्लोडगंज क्षेत्र के मशहूर ट्रैकिंग स्थल त्रियुंड में एक 24 साल के युवक की खाई में गिरने के कारण मौत हो गई।
युवक अपने दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आया था। शांत पहाड़ों और खुली हवा का आनंद लेने निकले युवकों के इस समूह ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका ट्रैक एक त्रासदी में बदल जाएगा।
मृतक की पहचान आयुष कुमार जैन (24), पुत्र दिलीप कुमार जैन के रूप में हुई है- जो कि कर्नाटक का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि आयुष अपने 3-4 दोस्तों के साथ 2 दिसंबर की सुबह मैक्लोडगंज से प्रसिद्ध त्रियुंड ट्रैक के लिए निकला था।

समूह के मुताबिक त्रियुंड पहुंचने के बाद मौसम सामान्य था और दृश्य बेहद साफ दिखाई दे रहा था। आयुष वहां से आगे की पहाड़ी को एक्सप्लोर करने के लिए थोड़ा ऊपर निकल गया। इसी दौरान आयुष का संतुलन अचानक बिगड़ गया, और वह फिसलते हुए नीचे लगभग सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और ट्रैकर पहले मौके पर पहुंचे, लेकिन खाई की गहराई के कारण बचाव कार्य तुरंत शुरू नहीं हो सका। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को खाई से निकाला गया।

मामले की पुष्टि करते हुए मैक्लोडगंज पुलिस थाने के SHO दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पातल भिजवा दिया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। मृतक के परिजन कर्नाटक से हिमाचल के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने हादसे के कारणों को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और पूरी घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
त्रियुंड ट्रैकिंग रूट हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन पीक सीजन में कई लोग निर्धारित सीमा से आगे निकल जाते हैं। स्थानीय प्रशासन समय–समय पर चेतावनी जारी करता रहा है कि ट्रैक के ऊपरी हिस्सों में फिसलन और पगडंडी संकरी होने के कारण खतरा अधिक रहता है। इस हादसे ने एक बार फिर ट्रैकिंग सुरक्षा और गाइड अनिवार्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आयुष के साथ आए उसके दोस्तों को हादसे का गहरा सदमा है। वे छात्रों और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय इस ट्रैक पर एक खूबसूरत अनुभव की उम्मीद लेकर आए थे। लेकिन देखते ही देखते उनका सफर एक ऐसी दुर्घटना में बदल गया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।