#हादसा
June 17, 2025
हिमाचल घूमने आए 24 पर्यटकों का टैंपो पलटा, दो नहीं बचे- जुड़वा बहनों की हालत गंभीर
पांच राज्यों के लोग थे टैंपो में सवार
शेयर करें:
लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कई सड़क हादसे पेश आ रहे हैं और इन हादसों में कई लोग की जान भी जा रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में एक टैंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
हादसे के वक्त टैंपो में बच्चों, महिलाओं समेत 24 लोग सवार थे। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस भयानक हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 2 साल की बच्ची समेत 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आपको बता दें कि यह हादसा बीते कल शाम लाहौल-स्पीति के कोकसर में पेश आया है। यहां कोकसर-रोहतांग सड़क पर ग्राम्फू के पास हरियाणा के सोनीपत नंबर का टैंपो ट्रेवलर HR69F-3333 सड़क से करीब 200 फीट नीचे गिरकर पलट गया।
हादसे के वक्त टैंपो में 24 टूरिस्ट सवार थे- जो कि हरियाणा के फरीदाबाद, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात से हिमाचल घूमने आए थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हादसे में मासूम बच्चे समेत 22 पर्यटक घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए मनाली सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने 9 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मिशन अस्पताल मनाली रेफर कर दिया। घायलों में 5 साल के 2 जुड़वां बहनें भी शामिल हैं- जिनको हेड-इंजरी है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP केलांग रश्मि ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे का कारण ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। फिलहाल, दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है। आज दोनों शवों का मनाली अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और फिर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।