#उपलब्धि

June 17, 2025

हिमाचल : जनजातीय क्षेत्र की बेटी ने पूरे देश में हासिल की 12वीं रैंक, किसान पिता बोले- न्यूरो सर्जन बनेगी

किसान बेटी ने 591 अंक लाकर रचा इतिहास

शेयर करें:

sonam chodon

लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की बेटी सोनम छोडोन ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG 2025) में अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग में ऑल इंडिया 12वां रैंक हासिल कर समूचे हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है। स्पीति घाटी के अत्यंत दुर्गम गांव ढंखर की रहने वाली सोनम ने यह उपलब्धि बेहद साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि और सीमित संसाधनों के बावजूद हासिल की है।

591 अंक किए हासिल

सोनम ने 720 में से 591 अंक प्राप्त किए हैं, जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक रिकॉर्ड जैसी उपलब्धि है। उनके पिता किसान हैं और माता एक गृहिणी हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और न्यूनतम सुविधाओं के बावजूद सोनम ने न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि जिला स्तर पर भी कई परीक्षाओं में अव्वल रही हैं।

 

यह भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह की विदाई तय- विनय कुमार को मिल सकती है हिमाचल कांग्रेस की कमान, सुक्खू-अग्निहोत्री गुट सहमत

यहां जानें सोनम का सफर

  • सोनम की शिक्षा यात्रा गांव के सरकारी स्कूल से शुरू हुई।
  • प्राथमिक शिक्षा: ढंखर के सरकारी स्कूल से
  • मिडिल से हायर सेकेंडरी तक: जवाहर नवोदय विद्यालय लरी, स्पीति
  • बारहवीं कक्षा: मुस्लिंग स्कूल, रंगरीक
  • दसवीं और बारहवीं कक्षा में सोनम जिला टॉपर रही हैं।

यह भी पढ़ें : https://news4himachal.in/miscellaneous/heavy-rainfall-weather-update-forecast-himachal-pradesh/10508

न्यूरो सर्जन बनना चाहती है सोनम

सोनम का सपना एमबीबीएस के बाद न्यूरो सर्जन बनने का है। वह चाहती हैं कि जनजातीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को दूर करने में योगदान दें। उनकी इस रैंक को देखते हुए उन्हें देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों जैसे AIIMS या MAMC में प्रवेश मिलने की पूरी संभावना है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख