#हादसा
May 1, 2025
हिमाचल की वादियां निहार रहे थे टूरिस्ट, सड़क से लुढ़की कार- 6 लोग थे सवार; मची चीख पुकार
सभी टूरिस्ट पश्चिम बंगाल से आए थे
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल की वादियां जितनी दिलकश हैं, उतनी ही वे टूरिस्टों का ध्यान भी खींचती हैं। ऐसे में ड्राइवर को सड़क पर नजर गड़ाकर रखनी पड़ती है। लेकिन कुल्लू के भुंतर थाने के तहत चुटी भियाली के पास ड्राइवर खुद को काबू में नहीं रख पाया। उसकी नजर हटी और 6 सवारियों से भरी कार सड़क से नीचे लुढ़क गई।
गुरुवार को हुए इस हादसे में कार सवार सभी टूरिस्ट घायल हो गए हैं। ग्रामीणों और अन्य वाहन चालकों ने पर्यटकों को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को खबर की। घायलों को नजदीकी अस्पताल नगवाईं और तेगुबेहड़ में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने सभी को कुल्लू के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसे के शिकार पर्यटक पश्चिम बंगाल के थे। ये सभी घूमने के लिए कुल्लू आए थे। वे गड़सा की वादियों को निहारने के बाद भुंतर लौट रहे थे। चुटी भियाली के पास ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क के नीचे लुढ़क गई। चश्मदीदों का कहना है कि हादसे के समय कार ओवरस्पीड थी। पुलिस ने मेदिनीपुर के एक टूरिस्ट की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टूरिस्ट का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ 4 दिन पहले ही हिमाचल घूमने आया था।
हादसे में स्नेहन, निवासी हिंद मोटर्स, जिला हुगली, बोधी सतवा, निवासी अशोक रोड राजपुर गरिया, जिला नार्थ-24 परगना, कोलकाता, शेख हसीन, निवासी तामलुक, जिला पूर्वी मेदिनीपुर, और तृप्ति चौधरी, निवासी गरिया, जिला साऊथ परगना, पश्चिम बंगाल घायल हुए हैं। पुलिस ने कार के ड्राइवर रोहित, निवासी ओसन जिला, कुल्लू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।