#हादसा

May 1, 2025

हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर: ओवरटेक करते कैंटर से टकराई पिकअप, बीच सड़क पलटी

पिकअप में लोड थी तीन खच्चरें, एक ही बच पाई

शेयर करें:

Road Acc sirmaur News

नाहन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला में हुआ है। यहां कुमारहट्टी नेशनल हाइवे 907 पर एक पिकअप और कैंटर के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक शख्स की रोजी रोटी का सहारा छिन गया। पिकअप में लोड़ तीन खच्चर घोड़ों की एक नस्ल में से दो की मौत हो गई। वहीं दोनों वाहनों के चालक बुरी तरह से घायल हो गए।

सिरमौर में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कुमारहट्टी नेशनल हाइवे पर बीती आधी रात को करीब दो बजे बनाहां की सेर के पास हुआ है। इस हादसे में पिकअप चालक सहबाज और कैंटर चालक योगेश बुरी तरह से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों चालकों को डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे की लत ने एक और युवक की छीन ली सांसें, खुद को ही कर लिया शू*ट

खच्चरों को लेकर यूपी से आया था सिरमौर

पुलिस को सौंपी शिकायत में मोहम्मद फिरोज पुत्र अब्दुल अजीज निवासी गांव राहतपुर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनोर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह अपनी खच्चरों को लेकर सिरमौर जिला के सरसु गांव में आया था। यहां वह अपनी खच्चरों पर चीड़ की लकड़ी को ढोने का काम करता था। पांच माह यहां काम करने के बाद अब वह बीती रात को अपनी खच्चरांे को पिकअप में लोड कर वापस अपने घर उत्तर प्रदेश जा रहा था।

यह भी पढ़ें: दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था: सामने आ गया बछड़ा, दो का निधन

पिकअप चालक के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

मोहम्मद फिरोज ने बताया कि पिकअप चालक सहबाज काफी तेज गति से वाहन को चला रहा था। एक जगह ओवरटेक करते हुए उसकी पिकअप की नाहन की तरफ से आ रहे कैंटर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पिकअप सड़क पर पलट गई और उसमें लोड की गई तीन खच्चरें भी सड़क पर आ गिरी। जिससे तीन खच्चरों में से दो की मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी में लकड़ी का बॉक्स देख चौंकी पुलिस, खोला तो निकला चरस का जखीरा

 

मोहम्मद फिरोज के अनुसार उसके परिवार की रोजी रोटी का सहारा यही खच्चरें थीं। इन पर सामान ढुलाई कर वह पैसे कमाता था और परिवार को पालता था। अब दो खच्चरों की मौत से उसे परिवार के पालन पोषण की चिंता सताने लगी है।

दोनों चालक अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कैंटर चालक ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों चालकों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि दो वाहनों की टक्कर में दोनों चालक घायल हुए हैं। वहीं दो खच्चरों की मौत हो गई है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख