#हादसा
January 23, 2025
हिमाचल : ढांक में गिरा प्लाईवुड से लदा टेंपो, तीन लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
जालंधर से प्लाईवुड लेकर कलोहा जा रहा था टेंपो
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक टेंपो दुर्घटना का शिकार हो गया है। इस हादसे में एक व्यक्ती की मौत हो गई है। जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे में टेंपो के भी परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई।
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। हादसे के वक्त टेंपो में ड्राइवर के साथ दो मजदूर सवार थे।
जानकारी के अनुसार, हादसा बीती रात करीब 2 बजे पेश आया है। टेंपो में प्लाईवुड लदी हुई थी और टेंपो जालंधर से कलोहा की ओर जा रहा था। इसी दौरान थप्पलां पांवड़ा बड़ोह रोड पर भाटिया वाला मोड़ के पास टेंपो बेकाबू होकर ढांक की तरफ पलट गया।
इस हादसे में टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में टेंपो का अगला शीशा टूट गया और टेंपो एक मजूदर के ऊपर गिर गया। टेंपो के नीचे आने से मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 5 महीने पहले मुलाकात- शादीशुदा था पुलिसवाला, राज खुलने के डर से निशा को नहर में फेंका
हादसे में ड्राइवर और दूसरा मजदूर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों किसी तरह से क्षतिग्रस्त टेंपो से बाहर निकले और हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान सलीम मोहम्म के रूप में हुई है- जो कि सुपौल, बिहार का रहने वाला था। घायलों की पहचान मजदूर बाबू राम (50) और ड्राइवर रजनीश ठाकुर के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा टेंपो चालक की गलती के कारण पेश आया है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंब वासुदा सूद ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है। पुलिस टीम ने मजदूर बाबू राम का बयान दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।