#अपराध
January 23, 2025
हिमाचल : परिजनों ने खोया कार्निवाल देखने गया बेटा, पुलिस ने दोस्त को किया अरेस्ट
दोस्त के साथ किसी बात को लेकर हुई थी बहसबाजी
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली में 20 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक मृतक का दोस्त बताया जा रहा है। जांच में पाया गया है कि आरोपी ने शीशे की बोतल से युवक पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी की युवक से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिसके चलते गुस्से में आकर उसने युवक की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि कि इस वारदात को मनाली की मनु रंगशाला में अंजाम दिया गया है। आरोपी ने बैक स्टेज युवक का गला रेत दिया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय दक्ष के रूप में हुई है- जो कि वरिष्ठ का रहने वाला था। मनु रंगशाला के कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के दौरान आरोपी ने युवक की गर्दन पर वार किए। जिसके बाद युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।
युवक को देखते ही मौके पर मौजूद लोगों में भगड़ मच गई। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत घायल युवक को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। मगर दक्ष ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।
उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कड़ा आक्रोश है। परिजनों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। उनका कहना था कि वो तब तक युवक का शव नहीं लेंगे- जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता। परिजनों ने मनाली के माल रोड पर प्रदर्श करने की भी चेतावनी दी थी। परिजनों का कहना था कि अगर आज आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो शव को रामबाग चौक के बीच रखकर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही विंटर कार्निवाल का भी विरोध किया जाएगा।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपी ने शीशे की बोतल से युवक के गले पर वार किया था। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
विदित रहे कि, इन दिनों मनाली में विंटर कार्निवाल चल रहा है। देश-विदेश से कई पर्यटक कार्निवाल को देखने के लिए पहुंच रहे है। इसी बीच कार्निवाल में युवक की हत्या होने की घटना ने कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में मर्डर का एक मामला चंबा के चुराह से सामने आया था। जहां बड़ी बहन ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी छोटी बहन का सुहाग उजाड़ दिया था। आरोपी ने जमीनी विवाद के चलते अपने साढू के सिर पर बेलचे से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।